अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड रहे रणबीर कपूर का 'तमाशा' अपने ट्विटर अकाउंट से सभी तक पहुंचा दिया है.
दरअसल शूटिंग के दौरान जब भी स्टार्स को मौका मिलता है वो तनाव दूर करने के लिए कुछ न कुछ खास करते रहते हैं और ऐसा ही कुछ फिल्म 'तमाशा' की शूटिंग के दौरान दीपिका और रणबीर भी करते हुए नजर आए.
दीपिका ने ट्वीट किया , 'सच है कि मेरा दोस्त सोशल नेटवर्किंग के बारे में कुछ भी नहीं जानता.'
Clearly our friend here doesn't know much about social media!😂 #adorable #Tamasha27thNovember http://t.co/907dHBd9V1
— Deepika Padukone
(@deepikapadukone) September 2, 2015
वैसे रणबीर और दीपिका की फिल्म 'तमाशा' 27 नवंबर को रिलीज होगी और ट्रेलर 22 सितंबर को मुंबई में लॉन्च किया जाएगा. फिल्म को इम्तियाज अली ने डायरेक्ट किया है.