पद्मावत में बेहतरीन अदायगी के बाद दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह चर्चाओं में हैं यहीं नहीं अब इस कथित स्टार कपल की शादी को लेकर भी खूब गॉसिप हो रही है. अपने रिश्ते को लेकर सस्पेंस बनाकर रखने वाले रणवीर और दीपिका को फिल्ममेकर करण जौहर के घर हाल ही में साथ देखा गया है.
गर्लफ्रेंड की वजह से एनर्जेटिक रहते हैं रणवीर, खुद किया खुलासा
पद्मावत की शानदार सक्सेस के बाद लग रहा है कि कई डायरेक्टर रणवीर और दीपिका को अपनी फिल्म के लिए साइन करने की जुगत में है. जाने माने डायरेक्टर करण जौहर के घर पर साथ पहुंचे रणवीर दीपिका की अगली फिल्म की ओर इशारा मिल रहा है. चर्चा हो रही है कि शायद करण इन दोनों स्टार्स की केमिस्ट्री से दर्शकों को एंटरटेन करना चाहते हों. चूंकि फिल्म पद्मावत में दीपिका और रणवीर का स्क्रीन शेयरिंग का एक भी सीन शामिल नहीं किया गया था.
करण के घर पहुंची दीपिका नॉन मेकअप लुक में दिखीं और रणवीर हैट के साथ गॉगल्स पहने हुए नजर आए.
इसके अलावा रणवीर और दीपिका की शादी की चर्चाओं के चलते भी फैन्स अब इस जोड़ी को साथ देखने की चाहत में है. हालांकि शादी को लेकर रणवीर पहले ही इंडिया टुडे टीवी को दिए गए इंटरव्यू में ये साफ कर चुके हैं कि साल शादी के बंधन में बधने का उनका कोई प्लान नहीं है. शादी की बात उनके दिमाग में जरूर है लेकिन फिलहाल उनका ध्यान अपने करियर और पर्सनल लाइफ को बैलेंस करने की ओर केंद्रित है.
रणवीर ने की 'गर्लफ्रेंड' से बराबरी, पद्मावत के बाद बढ़ाई फीस
प्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो रणवीर सिंह जोया अख्तर की फिल्म गली बॉय की शूटिंग में व्यस्त हैं. वहीं दीपिका पादुकोण विशाल भारद्वाज की अगली फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाली हैं. इस फिल्म में वह इरफान खान के साथ नजर आएंगी.
पद्मावत की बॉक्स ऑफिस सक्सेस के बाद दीपिका और रणवीर की जोड़ी किस डायरेक्टर की फिल्म में दोबारा साथ नजर आती है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा?