दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है. रियल लाइफ हो या रील लाइफ दीपिका-रणवीर की जोड़ी हिट है. दोनों रामलीला, बाजीराव और पद्मावत जैसी ब्लॉकबस्टर हिट दे चुके हैं. अब दीपिका और रणवीर फिल्म 83 में साथ नजर आने वाले हैं. फिल्म को लेकर दोनों ही स्टार्स काफी एक्साइटेड हैं. शादी के बाद साथ में ये उनकी पहली फिल्म है. आजतक को दिए इंटरव्यू में दीपिका ने शादी के बाद रणवीर सिंह संग काम करने के एक्सपीरियंस के बारे में बताया है.
शादी के बाद रणवीर संग काम करने का कैसा है एक्सपीरियंस?
दीपिका ने कहा- 'कुछ अलग नहीं है. क्योंकि जब हम सेट पर जाते हैं तो पति-पत्नी के तौर पर नहीं सोचते. मैं एक्टर रणवीर सिंह के साथ काम कर रही हूं. कैरेक्टर कपिल देव के साथ काम कर रही हूं. हम हमारी पर्सनल लाइफ को लेकर सेट पर नहीं जाते.'
'लेकिन बहुत अच्छा लगा कि हम दोनों को कुछ अलग करने का मौका मिला. वर्ना तो किंग और क्वीन हिस्टोरिक फिल्मों में काम काम करने का मौक मिला. वो एक अलग एक्सपीरियंस था. वो भी हमने बहुत एन्जॉय किया था. लेकिन वो बहुत अलग एक्सपीरियंस था. रणवीर सिंह द एक्टर के साथ 83 में इस तरह से काम करना मैंने बहुत एन्जॉय किया. हालांकि, मेरे सीन बहुत कम थे. पर हम आगे भी देख रहे हैं कि और भी बहुत फिल्मों में काम करें.'
फिल्म 83 अप्रैल 2020 में रिलीज होगी. ये कपिल देव की बायोपिक है. इस फिल्म में दीपिका रणवीर की पत्नी बनी है. दोनों आखिरी बार फिल्म पद्मावत में साथ नजर आए थे.