scorecardresearch
 

तनुश्री-नाना व‍िवाद पर दीप‍िका-रणवीर ने द‍िया ये जवाब

बॉलीवुड में इनद‍िनों MeToo पर बहस लगातार जारी है. इस बारे में कई बड़े कलाकारों ने जहां जवाब देने से खुद को दूर रखा वहीं कई स्टार ने खुलकर अपनी राय रखी. हाल ही में दीपिका पादुकोण ने एक इवेंट में मीटू के बारे में अपनी राय दी.

Advertisement
X
दीप‍िका पादुकोण, रणवीर स‍िंह
दीप‍िका पादुकोण, रणवीर स‍िंह

Advertisement

बॉलीवुड में इनद‍िनों MeToo पर बहस लगातार जारी है. इस बारे में कई बड़े कलाकारों ने जहां जवाब देने से खुद को दूर रखा वहीं कई स्टार ने खुलकर अपनी राय रखी. हाल ही में दीपिका पादुकोण ने एक इवेंट में मीटू के बारे में अपनी राय दी.

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का कहना है कि 'मीटू' अभियान स्त्री और पुरुष के बीच की जंग नहीं है, यह लैंगिकता से अलग गलत को दरकिनार कर सही बात रखना है. दीपिका और अभिनेता रणवीर सिंह शुक्रवार ए‍क इवेंट में पहुंची थीं, जहां उनसे बॉलीवुड में 'मी टू' पर टिप्पणी करने के लिए कहा गया.

दीपिका ने कहा, "मेरे लिए मी टू अभियान स्त्री या पुरुष के बारे में नहीं है. यह गलत पर सही की जीत के बारे में है. मेरा मानना है कि हमें इंसान के तौर पर किसी भी तरह के भेदभाव या उत्पीड़न का सामना करने वाले हर व्यक्ति का समर्थन करना चाहिए." उन्होंने आगे कहा, "यह महिला बनाम पुरुष के बारे में नहीं है. इसे मुश्किल न बनाएं या न ही उस बहस में उलझें."

Advertisement

नाना पाटेकर के खिलाफ तनुश्री दत्ता के आरोपों पर सीधे न बोलते हुए अभिनेता रणवीर सिंह ने कहा कि वह हर रूप में उत्पीड़न की निंदा करते हैं.

रणवीर ने कहा, "उत्पीड़न अपने आप में बस गलत है. किसी का भी उत्पीड़न, महिला, पुरुष या अन्य व्यक्ति जिस किसी का भी उत्पीड़न हुआ हो गलत है, चाहे कार्यस्थल पर हो, सार्वजनिक जगह पर, सड़क पर या फिर घर पर हो. यह गलत है."

Advertisement
Advertisement