रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण एक भव्य समारोह में 14 और 15 नवंबर को शादी के बंधन में बंधे हैं. अब ये बॉलीवुड कपल अपने रिसेप्शन पार्टियों में बिजी है. 1 दिसंबर को तीसरा रिसेप्शन मुंबई में होगा. पहला 21 नवंबर को बेंग्लुरू और 28 नवंबर को मुंबई में ही होगा.
तीसरे रिसेप्शन का कार्ड भी सामने आया है. इसे एक्ट्रेस मनीषा कोईराला ने शेयर किया है. इस कार्ड पर लिखा है, कृपया हमारी शादी को सेलिब्रेट करने के लिए पधारे. ये रिसेप्शन ग्रैंड हयात मुंबई में 9 बजे से होगा. इसका ड्रेस कोड ब्लैक टाई रखा गया है.
🙏🏻 normally I don’t give explanations pic.twitter.com/BIp0z8LFkA
— Manisha Koirala (@mkoirala) November 21, 2018
21 नवंबर यानी आज बेंगलुरु में रिसेप्शन होना है. इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं. मंगलवार रात को बेंगलुरु में स्थित दीपिका के घर को दुल्हन की तरह सजा दिया गया. दीपिका- रणवीर रिसेप्शन की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए बेंगलुरु पहुंच चुके हैं. रणवीर के माता-पिता भी बेंगलुरु पहुंच गए हैं.
कपल रिसेप्शन में सब्यासाची का डिजाइनर क्रिएशन पहना है. बता दें कि दोनों ने शादी के सभी फंक्शन में सब्यासाची की डिजाइन की हुई ड्रेस ही पहनी थीं. रिसेप्शन के मेन्यू में साउथ इंडियन डिशेज हैं. दीपिका की मां उज्जला पादुकोण ने कई बार होटल जाकर खाने की टेस्टिंग की है. दीपवीर का रिसेप्शन लीला पैलेस होटल में होगा.