बॉलीवुड कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की 14-15 नवंबर को शादी की रस्में निभाई जाएंगी. उनकी शादी की तैयारियां इटली के 'लेक कोमो' में जोरों से चल रही हैं. शादी के बाद नवंबर के आखिरी हफ्ते में रिसेप्शन पार्टी होगी. दीपिका- रणवीर शादी के लिए इटली रवाना हो गए हैं. इसी बीच दीपिका का एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो दीपिका के रणवीर सिंह को डेट करने से पहले का है.
साल 2012 में सिमी ग्रेवाल के शो में दीपिका की लव लाइफ के बारे में जानने की कोशिश की गई थी. इसका रिजल्ट भी काफी अच्छा आया था. टैरो कार्ड के रिजल्ट मुताबिक, दीपिका की लाइफ में जो भी इंसान होगा, वो दीपिका का बहुत ख्याल रखेगा और वो दीपिका को इतना प्यार देगा की वो संभाल नहीं पाएंगी.
दीपिका के नाम से निकला टैरो कार्ड कहता है- आपकी प्रार्थनाओं का जवाब आपको प्यार के तौर पर मिलेगा. दीपिका पादुकोण की शादी लव मैरिज ही होगी और दीपिका की जिंदगी में ऐसा ही हो रहा है. रणवीर सिंह पिछले 6 साल से दीपिका के साथ हैं और अब दोनों शादी करने जा रहे हैं.
बता दें कि रणवीर-दीपिका 10 नवंबर को इटली रवाना हुए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 13 नवंबर को संगीत सेरेमनी होगी. जिसमें करीबी दोस्त और परिवारवाले शामिल होंगे. 'दीपवीर' ने शादी को निजी रखने का फैसला किया है. इसलिए कम लोगों को मैरिज सेरेमनी में इंवाइट किया गया है.
शादी 2 रीति-रिवाजों से होगी. 14 नवंबर को कोंकणी परंपरा में और 15 को सिंधी रीति रिवाज से शादी संपन्न होगी. बताते चलें कि दीपिका कोंकणी मूल की हैं जबकि रणवीर सिंधी.
शादी में क्या पहनेंगी दीपिका?
कोंकणी रीति रिवाज से होने वाली शादी में दीपिका के साड़ी और सोने के आकर्षक आभूषण पहनने की खबरें हैं. बात करें सिंधी रीति-रिवाज से होने वाली शादी की तो इसमें दीपिका लहंगा पहनेंगी. लहंगे का रंग गुलाबी और पर्पल बताया जा रहा है जिसके साथ वे रीगल जड़ाऊ नेक्लेस पहनेंगी. शादी के दिन दीपिका डिजाइनर सब्यसाची के कलेक्शन में नजर आएंगी.