ऑस्कर 2017 में दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा ने शिरकत की. दोनों बहुत खूबसूरत नजर आ रही थीं. दीपिका पादुकोण अपने खूबसूरत मंहगे कपड़ों की वजह से हमेशा चर्चा में रहती है. पर इस बार दीपिका ने ऐसा किया जो कि सोच से परे है.
'मस्तानी' ऑस्कर 2017 में पुराने आउटफिट पहने नजर आईं. गोल्डन लॉन्ग बॉडी हगिंग स्कर्ट के साथ ब्लैक ट्यूब टॉप पहने दीपिका खूबसूरत
लग रही थी पर इसी लुक में दीपिका साल 2012 में एक दूसरी अवॉर्ड सेरेमनी में भी इसी लुक में नजर आई थी.गौरतलब है कि दीपिका ने फिल्म ‘xXx : द रिटर्न ऑफ जैंडर केज’ से हॉलीवुड में डेब्यू किया है.
आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से दीपिका पादुकोण लगातार अपने खराब ड्रेसिंग का शिकार हो रही हैं. दीपिका पादुकोण ऑस्कर पार्टी में कुछ इस अंदाज में पहुंची. इसमें कोई शक नहीं है कि वो काफी अच्छी लग रही थीं लेकिन उनका ये अंदाज हर कोई 5 साल पहले भी देख चुका है. अब पांच साल में कुछ तो बदलना चाहिए.