दीपिका पादुकोण ने अपने अब तक के फिल्मी करियर में कई तरह के किरदार निभाए हैं. माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर दीपिका पादुकोण को 2 करोड़ लोग फॉलो करते हैं और इंस्टाग्राम पर उनके तकरीबन 3 करोड़ फॉलोअर्स हैं. सोशल मीडिया पर वह एशिया की सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली महिला सेलिब्रिटी हैं. पर्दे पर कई तरह के किरदार कर चुकीं दीपिका के मन में एक किरदार ऐसा है भी है जिसे वह करना चाहती हैं.
जब दीपिका से एक इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या कोई ऐसा जीवित या मृत व्यक्ति है जिसका किरदार वह पर्दे पर करना चाहती हैं? एक्ट्रेस ने कहा, वह प्रिंसेस डायना से बहुत प्रभावित हैं. उन्होंने कहा, "मैं डायना से बहुत ज्यादा प्रभावित हूं. जिस तरह का उनका लोगों के साथ बर्ताव था. मैं उनके वीडियो बार-बार देख सकती हूं, खास तौर से वो वीडियो जिनमें वह उन लोगों से मिलती थीं जो उन्हें देखने और उनसे बात करने आते थे."
View this post on Instagram
दीपिका ने कहा, "मैं बयां नहीं कर सकती. मैं टूट गई थी जब वो खबर आई(निधन की). मैं कभी किसी के लिए नहीं रोई, लेकिन उस दिन मैं रोई थी. मुझे उनके साथ एक अजीब सा कनेक्शन महसूस होता है. मुझे ऐसा लगता है कि मैं उनसे कभी नहीं मिली. लेकिन फिर भी मैं उनको जानती हूं."
दीपिका के वर्क फ्रंट की बारे में बता दें कि वो शादी के बाद जल्द ही "छपाक" पर काम शुरू कर देंगी. इस फिल्म में दीपिका एक एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की भूमिका निभा रही हैं.
View this post on Instagram
2018 में दीपिका की सिर्फ एक फिल्म 'पद्मावत' आई थी. हालांकि सिर्फ एक ही फिल्म ने उन्हें IMBd रेटिंग में पहले नंबर पर पहुंचा दिया. फिल्म में उन्होंने रानी पद्मावती का किरदार निभाया था. पद्मावत के बाद अगर दीपिका साल भर किसी चीज के लिए चर्चा में रहीं तो वो थी उनकी शादी. दीपिका ने इस साल रणवीर सिंह से इटली के लेक कोमो में शादी कर ली थी.
View this post on Instagram