scorecardresearch
 

किस वजह से दीपिका पादुकोण को करना पड़ा घर की सफाई का काम? एक्ट्रेस ने बताया

दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की सबसे सफल एक्ट्रेस में शुमार हैं. दीपिका अपनी हर फिल्म से लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ती हैं. पिछले दिनों दीपिका एक साथ दो बड़ी फिल्मों छपाक और 83 में व्यस्त चल रही थीं. दीपिका ने एक इंटरव्यू में बताया कि एक किरदार से दूसरे किरदार में ढलने के लिए उन्हें क्या क्या करना पड़ा.

Advertisement
X
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण

Advertisement

दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की सबसे सफल एक्ट्रेस में शुमार हैं. दीपिका अपनी हर फिल्म से लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ती हैं. पिछले दिनों दीपिका एक साथ दो बड़ी फिल्मों छपाक और 83 में व्यस्त चल रही थीं.

दोनों ही फिल्मों में दीपिका के रोल एक दूसरे से काफी अलग और चैलेंजिंग हैं. अपने नए इंटरव्यू में दीपिका ने बताया कि उन्होंने इन दो बड़े किरदारों को जस्टिस करने के लिए किस तरह खुद को तैयार किया है.

DNA को दिए अपने नए इंटरव्यू में दीपिका ने बताया कि दो अलग और स्ट्रॉन्ग महिलाओं के किरदारों में उन्होंने किस तरह खुद को ढाला है. दीपिका ने बताया कि एक कैरेक्टर से दूसरे कैरेक्टर के लिए स्विच करना आसान नहीं है. उनका मानना है कि एक आर्टिस्ट के साथ उनका कैरेक्टर लंबे समय तक साथ रहना चाहिए.

Advertisement

View this post on Instagram

& on to the next...Thank You @kabirkhankk for this incredible honour...! #RomiDev #Day1 @83thefilm @ranveersingh

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

इंटरव्यू में दीपिका से पूछा गया कि एक कैरेक्टर से दूसरे कैरेक्टर में स्विच करने के लिए उन्होंने किस तरह से तैयारी की? इसपर एक्ट्रेस ने बताया कि वो मालती से रोमी देव के कैरेक्टर में ढलने के लिए घर की सफाई किया करती थीं.

दीपिका ने कहा, "मुझे लगता है कि एक कैरेक्टर पूरी तरह से आपके अंदर से नहीं निकलना चाहिए. मैं घर में सफाई और घर की चीजों को मैनेज करने का काम किया करती थी. इससे मुझे लक्ष्मी से रोमी देव के कैरेक्टर में ढलने में मदद मिली. इससे मेरा तनाव कम होता है और मेरे दिमाग को शांति मिलती है."

View this post on Instagram

A character that will stay with me forever...#Malti Shoot begins today!#Chhapaak Releasing-10th January, 2020. @meghnagulzar @atika.chohan @foxstarhindi @vikrantmassey87

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

बता दें कि कुछ समय पहले ही दीपिका यूके में 83 की शूटिंग करके लौटी हैं. वहीं रणवीर सिंह अभी भी 83 की शूटिंग में व्यस्त हैं. 83 में रणवीर सिंह कपिल देव की भूमिका में नजर आएंगे, जबकि दीपिका कपिल देव की पत्नी रोमी देव के किरदार में दिखेंगी. दीपिका-रणवीर की यह फिल्म अगले साल 10 अप्रैल को रिलीज होगी.

Advertisement

जबकि दीपिका की फिल्म छपाक की बात करें तो इसकी कहानी रियल लाइफ एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल पर बेस्ड है. फिल्म में विक्रांत मैसी लक्ष्मी के रियल लाइफ पति का किरदार निभा रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ फिल्म में दीपिका पादुकोण के किरदार का नाम मालती है. छपाक भी अगले साल 10 जनवरी 2020 को रिलीज की जाएगी.

Advertisement
Advertisement