दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की सबसे सफल एक्ट्रेस में शुमार हैं. दीपिका अपनी हर फिल्म से लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ती हैं. पिछले दिनों दीपिका एक साथ दो बड़ी फिल्मों छपाक और 83 में व्यस्त चल रही थीं.
दोनों ही फिल्मों में दीपिका के रोल एक दूसरे से काफी अलग और चैलेंजिंग हैं. अपने नए इंटरव्यू में दीपिका ने बताया कि उन्होंने इन दो बड़े किरदारों को जस्टिस करने के लिए किस तरह खुद को तैयार किया है.
DNA को दिए अपने नए इंटरव्यू में दीपिका ने बताया कि दो अलग और स्ट्रॉन्ग महिलाओं के किरदारों में उन्होंने किस तरह खुद को ढाला है. दीपिका ने बताया कि एक कैरेक्टर से दूसरे कैरेक्टर के लिए स्विच करना आसान नहीं है. उनका मानना है कि एक आर्टिस्ट के साथ उनका कैरेक्टर लंबे समय तक साथ रहना चाहिए.
View this post on Instagram
इंटरव्यू में दीपिका से पूछा गया कि एक कैरेक्टर से दूसरे कैरेक्टर में स्विच करने के लिए उन्होंने किस तरह से तैयारी की? इसपर एक्ट्रेस ने बताया कि वो मालती से रोमी देव के कैरेक्टर में ढलने के लिए घर की सफाई किया करती थीं.
दीपिका ने कहा, "मुझे लगता है कि एक कैरेक्टर पूरी तरह से आपके अंदर से नहीं निकलना चाहिए. मैं घर में सफाई और घर की चीजों को मैनेज करने का काम किया करती थी. इससे मुझे लक्ष्मी से रोमी देव के कैरेक्टर में ढलने में मदद मिली. इससे मेरा तनाव कम होता है और मेरे दिमाग को शांति मिलती है."
View this post on Instagram
बता दें कि कुछ समय पहले ही दीपिका यूके में 83 की शूटिंग करके लौटी हैं. वहीं रणवीर सिंह अभी भी 83 की शूटिंग में व्यस्त हैं. 83 में रणवीर सिंह कपिल देव की भूमिका में नजर आएंगे, जबकि दीपिका कपिल देव की पत्नी रोमी देव के किरदार में दिखेंगी. दीपिका-रणवीर की यह फिल्म अगले साल 10 अप्रैल को रिलीज होगी.
जबकि दीपिका की फिल्म छपाक की बात करें तो इसकी कहानी रियल लाइफ एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल पर बेस्ड है. फिल्म में विक्रांत मैसी लक्ष्मी के रियल लाइफ पति का किरदार निभा रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ फिल्म में दीपिका पादुकोण के किरदार का नाम मालती है. छपाक भी अगले साल 10 जनवरी 2020 को रिलीज की जाएगी.