दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के बीच जबरदस्त कैमिस्ट्री है. दोनों पिछले साल शादी के बंधन में बंधे थे. दीपिका पादुकोण का फैशन सेंस देखते ही बनता है तो वहीं रणवीर सिंह अपने अतरंगी ड्रेसिंग स्टाइल के लिए जाने जाते हैं. अब एक इटरव्यू में दीपिका ने ये बताया कि रणवीर उनके वॉर्डरोब से क्या चीज लेते हैं. साथ ही एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि वो रणवीर की कौनसी चीज यूज करती हैं.
मंगलवार को ग्लैमर और स्टाइल अवॉर्ड फंक्शन में दीपिका से रणवीर की ड्रेसिंग को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा- "मुझे लगता है कि वो जानबूझ कर ऐसा करते हैं." दीपिका ने बताया- "रणवीर और मैं हमेशा अपनी वॉर्डरॉब शेयर करते हैं. मैं रणवीर के वॉर्डरॉब से उसकी टी-शर्ट और स्वेट शर्ट लेती हूं और वो मेरे सनग्लासेज यूज करते हैं."
इससे पहले भी कई बार दीपिका बता चुकी हैं कि वो रणवीर का फैशन सेंस उन्हें बहुत अजीब लगता है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
दीपिका ने शादी के बाद अपने पहले वैलेंटाइन डे का प्लान भी बताया. दीपिका ने कहा, "मैं पति रणवीर सिंह की नई फिल्म 'गली बॉय' देखते हुए शादी के बाद का अपना पहला वेलेंटाइन डे मनाने का सोच रही हूं. साथ मैं अपने मां-पापा के साथ वक्त बिताउंगी."
वर्क फ्रंट की बात करें तो रणवीर सिंह हाल ही में फिल्म सिम्बा में नजर आए. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबदस्त कमाई की. अब उनकी फिल्म गली बॉय 14 फरवरी को रिलीज होने जा रही है. वहीं दीपिका पादुकोण इन दिनों मेघना गुलजार की फिल्म 'छपाक' की तैयारी कर रही हैं. यह एसिड पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी है.