scorecardresearch
 

आयुष्मान खुराना की किस फिल्म में काम करना चाहती हैं दीपिका पादुकोण?

दीपिका पादुकोण ने आयुष्मान खुराना की हिट फिल्म अंधाधुन के सीक्वल का हिस्सा बनने की इच्छा जाहिर की है. एक्ट्रेस का मानना है कि अंधाधुन 2 के लिए वे फिट बैठेंगी. अंधाधुन 2018 की सबसे सफल फिल्मों में से एक है.

Advertisement
X
दीपिका पादुकोण (इंस्टाग्राम)
दीपिका पादुकोण (इंस्टाग्राम)

Advertisement

पिछले साल दीपिका पादुकोण ने फिल्म पद्मावत से साल की धमाकेदार शुरुआत की थी. साल के अंत में वे रणवीर सिंह संग शादी के बंधन में बंधीं. अब 2019 में दीपिका मेघना गुलजार की मूवी छपाक से कमबैक करेंगी. फेसबुक को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने आयुष्मान खुराना की हिट फिल्म अंधाधुन के सीक्वल का हिस्सा बनने की इच्छा जाहिर की.

जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि 2019 में वे क्या-क्या करेंगी? जवाब में दीपिका ने कहा- ''मेंटल हेल्थ पर काम जारी रहेगा. पर्सनली देखा जाए तो मैं अपने पैरेंट्स और बहन के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताना चाहूंगी. इस साल मैं instrument बजाना भी सीखूंगी. मैं हर बार ये कहती हूं कि अगले साल सीखूंगी. लेकिन इस साल मैं पियानो या गिटार बजाना जरूर सीखूंगी.''

इसके बाद दीपिका ने अंधाधुन 2 का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, श्रीराम (अंधाधुन के डायरेक्टर), क्या आप सुन रहे हैं? दीपिका का मानना है कि अंधाधुन 2 के लिए वे फिट बैठेंगी.

Advertisement

अंधाधुन 2018 की सबसे सफल फिल्मों में से एक है. इसमें आयुष्मान खुराना ने एक अंधे व्यक्ति का रोल अदा किया था. क्राइम सस्पेंस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की. फिल्म में तब्बू, राधिका आप्टे अहम भूमिकाओं में दिखीं.

View this post on Instagram

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

View this post on Instagram

you can never own too much denim...😎

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

दूसरी तरफ, दीपिका मार्च में अपनी अगली फिल्म छपाक की शूटिंग शुरू करेंगी. मूवी एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की बायोपिक है. इसमें दीपिका का रोल बेहद चुनौतीपूर्ण होगा. जांबाज लक्ष्मी के रोल को पर्दे पर उतारने के लिए दीपिका काफी एक्साइटेड हैं.

View this post on Instagram

#Simmba #28thDecember #OutNow @itsrohitshetty @ranveersingh @saraalikhan95

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

View this post on Instagram

much to celebrate...🖤

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

फिल्म में दीपिका के अपोजिट बालिका वधू फेम एक्टर विक्रांत मैसी नजर आएंगे. फीमले ओरिएंटेड मूवी में विक्रांत अहम रोल में दिखेंगे. शादी के बाद छपाक दीपिका का पहला प्रोजेक्ट है. मूवी के इस साल के अंत तक रिलीज होने की चर्चा है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement