scorecardresearch
 

दीपिका पादुकोण ने कहा, 'कान्स नहीं बल्कि इस इवेंट के लिए फिट हैं रणवीर सिंह'

दीपिका से जब पूछा गया कि वे अपने साथ पति रणवीर सिंह को क्यों लेकर नहीं आई तो उन्होंने इसके जवाब में कहा कि उनके पति कान्स से ज्यादा मेट गाला में फिट बैठते हैं.

Advertisement
X
रणवीर सिंह
रणवीर सिंह

Advertisement

दीपिका पादुकोण कान्स फिल्म फेस्टिवल 2019 से वापस भारत लौट चुकी हैं. इससे पहले उनके कई कान्स लुक सामने आए थे जिसे उनके फैंस ने काफी पसंद किया था. इस दौरान उन्होंने कारर्पेट पर चलकर सभी का दिल जीत लिया. French Riviera में दीपिका से पूछा गया कि वे अपने साथ पति रणवीर सिंह को क्यों लेकर नहीं आई तो उन्होंने इसके जवाब में कहा कि उनके पति कान्स से ज्यादा मेट गाला में फिट बैठते हैं.

इसके आगे दीपिका ने कहा, ''ड्रेसिंग को लेकर रणवीर का सेंस काफी क्रेजी हैं. मुझे लगता है कि इस थीम पर वे काफी परफैक्ट हैं. वे इकलौते ऐसे व्यक्ति हैं जो इस थीम के साथ 100 फीसदी न्याय करेंगे. रणवीर के स्टाइल सेंस को लेकर एक बार दीपिका ने कहा था, मुझे लगता है कि वे काफी दिलचस्प है. एक समय था जब वो फैशन को लेकर मेरी सहमति लेते हैं लेकिन अब वे कहते हैं मैं वही करूंगा जो मुझे अच्छा लगता है.

Advertisement

View this post on Instagram

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

View this post on Instagram

Hear colours. See sounds. 🍄

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

''बहुत कम लोग ही जानते हैं कि कुछ साल पहले मैंने उन्हें अवॉर्ड फंक्शन में पजामा पहनने के लिए प्रोत्साहित किया था. जब मैं उनके स्टाइल सेंस को नहीं समझ पाई तो मैंने उन्हें खुद को एक्सप्रेस करने के लिए प्रोत्साहन दिया. मुझे लगता है कि आप जैसे है और जैसा आपका व्यक्तित्व है उसी तरह खुद को एक्सप्रेस करना चाहिए और वह यह उनका एक अलग तरीका है. अगर उन्हें यह कंफर्टेबल लगता है तो बेशक उन्हें ऐसा करना चाहिए.''

वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका इन दिनों छपाक फिल्म में बिजी है. इसके निर्देशन का जिम्मा मेघना गुलजार संभाल रही हैं. वहीं, रणबीर सिंह 83 फिल्म को लेकर तैयारी कर रहे हैं. इसमें वे पूर्व क्रिकेटर कपिल देव का किरदार निभाते नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement