बॉलीवुड में शादियों का सीजन चल रहा है. सोनम-आनंद, नेहा-अंगद की शादी के बाद अब दीपिका-रणवीर और प्रियंका-निक शादी करने जा रहे हैं. इसके साथ ही बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की भी दिसंबर में शादी हो रही है. खबरें है कि दीपिका पादुकोण के एक्स बॉयफ्रेंड निहार पांड्या भी जल्द शादी करने वाले हैं.
पिंकविला ने सूत्रों के हवाले से लिखा, ''एक्टर निहार पांड्या, सिंगर नीति मोहन से शादी करने जा रहे हैं. नीति और निहार पिछले चार सालों से डेट कर रहे हैं. उन्होंने अब अपने रिश्ते को एक कदम आगे बढ़ाने का फैसला किया है. वे फरवरी 2019 में शादी के बंधन में बंध सकते हैं. संगीत, मेहंदी और शादी में करीबी लोग ही शामिल होंगे. जबकि रिसेप्शन का न्योता इंडस्ट्री के सभी दोस्तों के पास जाएगा.''
निहार और दीपिका का रिलेशनशिप किसी से छिपा नहीं है. वे मुंबई में दीपिका के पहले बॉयफ्रेंड थे. दीपिका ने बॉलीवुड में शुरुआती दिनों में निहार को डेट किया था. साल 2005 में दोनों की एक दूसरे से मुलाकात एक एक्टिंग स्कूल में हुई थी. उनकी दोस्ती काफी जल्दी रोमांस में तब्दील हो गई थी. सूत्रों की मानें तो दीपिका निहार के साथ लिव इन में भी रही हैं. लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चल पाया. 3 साल के अफेयर के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया था.
बता दें कि 14-15 नवंबर को दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी होनी है. शादी की तारीख तो कन्फर्म हो गई है, मगर वेन्यू को लेकर कन्फ्यूजन बना हुआ है. चर्चाओं के मुताबिक, कपल इटली के लेक कोमो में डेस्टिनेशन वेडिंग करने जा रहा है.