अकसर जब भी बॉलीवुड स्टार आउटडोर शूट पर होते हैं, वह स्थानीय जायकों का लुत्फ उठाना नहीं भूलते हैं. लेकिन लंबे शेड्यूल और अनुशासित डाइट उन्हें खाने से थोड़ा दूर ही रखने का काम करती है. लेकिन दीपिका पादुकोण ने गोवा में फाइंडिंग फैनी की शूटिंग के दौरान क्रू मेंबर्स को जमकर स्थानीय व्यंजनों का स्वाद चखाया.
फाइंडिंग फैनी की शूटिंग के दौरान, दीपिका पादुकोण ने फैसला किया कि पूरी टीम गोवा के रंग में रंगी नजर आएगी. उन्होंने इसी काम को अंजाम देने के लिए गोवा के फूड एक्सपर्ट को बुलाया और लोकल कूजीन बनवाए. यही नहीं उन्होंने जहां भी शूटिंग की, गोवा के जायकों को उन्होंने नजर अंदाज नहीं किया.
शुरूआत पहले सेट पर गोवा का खाना मंगाने से हुई. क्रू मेंबर्स ने कहा, 'हम थका देने वाली शूटिंग से आते थे तो दीपिका की टीम गोवा के जायकेदार व्यंजनों के साथ कमर कसे रहती थी.'