scorecardresearch
 

दीप‍िका-सैफ की 'लव आज कल' के 11 साल पूरे, एक्ट्रेस ने शेयर की थ्रोबैक फोटो

दीप‍िका पादुकोण के इंस्टाग्राम में भी बदलाव नजर आ रहा है. उन्होंने सैफ अली खान के साथ फिल्म के एक लुक को इंस्टाग्राम की प्रोफाइल फोटो पर लगाया है. सोशल मीड‍िया पर इस फिल्म को लेकर दीप‍िका के प्यार से लगता है उनका इस फिल्म से खास जुड़ाव है.

Advertisement
X
लव आज कल
लव आज कल

Advertisement

इम्त‍ियाज अली निर्देश‍ित दीप‍िका पादुकोण और सैफ अली खान की फिल्म 'लव आज कल' के 11 साल पूरे हो गए हैं. यह फिल्म 11 साल पहले 31 जुलाई 2009 को रिलीज हुई थी. फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला और दोनों लीड एक्टर्स ने भी लोगों का दिल जीता. अब लव आज कल के 11 साल पूरे होने पर दीप‍िका ने सेट से एक थ्रोबैक फोटो साझा कर पुराने दिनों को याद किया है.

इस फोटो में दीप‍िका और इम्त‍ियाज अली, बाकी क्रू मेंबर्स के साथ मेट्रो में नजर आ रहे हैं. इस पुरानी धुंधली से तस्वीर के साथ ही उन्होंने लिखा- 'आंखे सब बोल देती हैं, #Meera#11YearsOfLoveAajKal'. दीप‍िका के इंस्टाग्राम में भी बदलाव नजर आ रहा है. उन्होंने सैफ अली खान के साथ फिल्म के एक लुक को इंस्टाग्राम की प्रोफाइल फोटो पर लगाया है. सोशल मीड‍िया पर इस फिल्म को लेकर दीप‍िका के प्यार से लगता है उनका इस फिल्म से खास जुड़ाव है. एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर आलिया भट्ट ने भी उनकी तारीफ करते हुए दोनों को बेस्ट बताया है.

Advertisement

View this post on Instagram

The eyes say it all...❤️ #Meera #11YearsOfLoveAajKal @imtiazaliofficial @maddockfilms @erosnow

A post shared by Meera (@deepikapadukone) on

फिल्म को इम्त‍ियाज अली ने निर्देश‍ित किया था. इसमें दीप‍िका पादुकोण और सैफ अली खान के अलावा ब्राजील की मॉडल-एक्ट्रेस गिजेली मोन्ट‍िएरो और ऋष‍ि कपूर भी नजर आए थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफ‍िस पर धमाल मचा दिया था.

गुंजन सक्सेना ट्रेलर: जांबाज ऑफिसर की प्रेरणादायक कहानी, दमदार जाह्नवी कपूर

अमिताभ से अनुपम तक, बकरीद पर बॉलीवुड सेलेब्स ने फैंस को ऐसे दी मुबारकबाद

इसी नाम से दोबारा बनी फिल्म को मिला ऐसा रिस्पॉन्स

इस फिल्म की सफलता को देखते हुए इम्त‍ियाज अली ने दोबारा इसी नाम से फिल्म बनाई. इसमें सारा अली खान और कार्तिक आर्यन मुख्य भूमिका में थे, वहीं रणदीप हुड्डा साइड रोल में नजर आए. फिल्म का टाइटल भी 'लव आज कल' रखा गया था. लेक‍िन यह बॉक्स ऑफिस पर चल नहीं पाई, ना ही दर्शकों का कोई अच्छा रिस्पॉन्स मिला.

Advertisement
Advertisement