scorecardresearch
 

इंडिया टुडे कॉन्‍क्‍लेव में दीपिका ने बताया कामयाबी का मंत्र, लगाए ठुमके

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस दीपिका पादुकोण का कहना है कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता. इंडिया टुडे कॉन्‍क्‍लेव के दूसरे सेशन में हिस्‍सा लेते हुए दीपिका ने अपनी कामयाबी का राज बताया.

Advertisement
X
इंडिया टुडे कॉन्‍क्‍लेव में सवालों के जवाब देती दीपिका पादुकोण
इंडिया टुडे कॉन्‍क्‍लेव में सवालों के जवाब देती दीपिका पादुकोण

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस दीपिका पादुकोण का कहना है कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता. इंडिया टुडे कॉन्‍क्‍लेव के दूसरे सेशन में हिस्‍सा लेते हुए दीपिका ने अपनी कामयाबी का राज बताया.

Advertisement

इस मौके पर खुद पर दीपिका ने कहा कि खुद पर भरोसा रखना और अपने दिल की सुनने से कामयाबी मिलती है. दीपिका ने इसके भी संकेत दिए कि अगर मौका मिले, तो वे हॉलीवुड में भी किस्‍मत आजमा सकती हैं.

'ब्‍लॉकबस्‍टर एक्‍सप्रेस' सेशन की मॉडरेटर कोयल पुरी के सवालों का जवाब देते हुए दीपिका ने कहा कि फैंस और आलोचकों की प्रतिक्रियाओं से वो काफी-कुछ सीखती हैं.

बॉलीवुड एक्‍टर रणबीर कपूर के बारे में पूछे गए सवाल पर दीपिका ने बेहद गोल-मोल जवाब दिए. दीपिका ने कहा, 'मैं उस शख्‍स का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं, क्‍योंकि आज मैं जो कुछ भी हूं, उसी शख्‍स की वजह से हूं.'

रणबीर से रिश्‍ते के बारे में दीपिका कहती हैं, 'मैं किसी तरह की जल्‍दबाजी में नहीं हूं. मैं उस शख्‍स के बारे में निश्चिंत होना चाहती हूं.' हालांकि, उन्‍होंने इस बारे में ज्‍यादा बोलने यह कहते हुए इनकार कर दिया कि उन्‍हें नहीं बोलने का भी हक है.

Advertisement

इस सवाल पर कि उन्‍होंने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी अनुष्‍का शर्मा से उनका ब्‍वॉयफ्रेंड (रणबीर सिंह) को छीन लिया है, दीपिका ने कोई जवाब नहीं दिया. इस सवाल पर कि अगर किसी कमरे में दीपिका, अनुष्‍का, कैटरीना और प्रियंका हों, तो सबसे ज्‍यादा मजबूत कौन होगा, दीपिका ने कहा कि हमारे बीच बहुत दोस्‍ताना है.

अपने फूड के बारे में दीपिका ने कहा कि चॉकलेट और मीठा खाना उनकी कमजोरी है. वैसे, वे खाने की शौकीन हैं और वे इसे एन्‍जॉय करती हैं. एक सवाल के जवाब में दीपिका ने कहा कि वे बैडमिंटन में माहिर हैं और आमिर खान और शाहरुख खान को 'सोलो गेम' में हरा सकती हैं.'

दीपिका ने अपनी फिल्‍म 'रामलीला' के गाने 'ढोल बाजे' पर कोयल पुरी के साथ डांस भी किया. दीपिका ने इस सेशन में बॉलीवुड की एक और एक्‍ट्रेस कल्कि कोचेलीन के साथ 'लुंगी डांस' गाने पर ठुमके भी लगाए. दरअसल, दीपिका से पूछा गया था कि बॉलीवुड की किस एक्‍ट्रेस ने प्‍लास्टिक सर्जरी करवाई है. दीपिका ने इस सवाल का जवाब देकर किसी विवाद में नहीं पड़ने के बजाय 'सजा' के तौर 'लुंगी डांस' गाने पर ठुमके लगाए.

Advertisement
Advertisement