scorecardresearch
 

प्रियंका-निक के रिलेशनशिप पर दीपिका पादुकोण ने कही ये बात

दीपिका पादुकोण ने प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी के बारे में बातें की है. उन्होंने बताया कि प्रियंका शादी को लेकर कैसी मानसिकता रखती हैं और उन्होंने निक जोनस क्यों पसंद किया.

Advertisement
X
दीपिका पादुकोण( इंडिया टुडे)
दीपिका पादुकोण( इंडिया टुडे)

Advertisement

साल 2018 में बॉलीवुड गलियारों में जो चीज सबसे ज्यादा चर्चा में रही वो थी प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण की शादी. दोनों अभिनेत्रियां मौजूदा समय में बॉलीवुड की सबसे बड़ी एक्ट्रेस हैं. दोनों की शादियां बड़ी धूमधाम से मनाई गईं. जहां एक तरफ दीपिका ने एक्टर रणवीर सिंह के साथ अपने लॉन्ग टर्म रिलेशनशिप को मैरिज में बदला. वहीं, दूसरी तरफ प्रियंका चोपड़ा ने अमेरिकी सिंगर निक जोनस से शादी की. दोनों के बीच एक साल भर के अंदर प्यार पनपा और दोनों ने शादी रचा ली. एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में दीपिका ने प्रियंका-निक की मैरिज पर बात की.

1 और 2 दिसंबर को प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस संग जोधपुर के उम्मेद भवन में शादी रचाई. मई में ही दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था. शादी के बाद दिल्ली और मुंबई में रिसेप्शन पार्टियां रखी गईं. दीपिका ने प्रियंका की शादी के बारे में बात करते हुए कहा- प्रियंका ने अपने रिलेशनशिप में स्थिरता बना कर रखी है. मुझे निक का तो नहीं मालूम मगर मैं इतना जरूर कह सकती हूं कि प्रियंका सेटल्ड फील कर रही हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

soaking in some ☀️ #GQ @gqindia

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

View this post on Instagram

celebrating her grace,strength & courage... #3YearsOfMastani

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

दीपिका ने कहा- जितना भी मैं प्रियंका के बारे में जानती हूं उस मुताबिक उसके लिए ये सब चीजें काफी मायने रखती हैं. प्यार ढूंढ़ना, किसी ऐसे शख्स को चुनना जो उसके लिए 100 पर्सेंट देने के लिए आतुर हो जो रिलेशनशिप में एक ठहराव रखता हो. उसने ऐसा ही पति पा लिया. मुझे खुशी है कि उसे वो मिल गया. बता दें कि नवंबर की शुरुआत में रणवीर और दीपिका ने भी शादी कर ली. दोनों पांच साल से ज्यादा वक्त से रिलेशनशिप में थे.

View this post on Instagram

Ski life 🎿 💕😜

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

View this post on Instagram

Happiness in the mountains ⛰ ❤️💕

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

शादी के बाद अब कपल फिल्मों में दोबारा बिजी हो गए हैं. रणवीर सिंह की फिल्म सिंबा हाल ही में रिलीज हुई है और बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा ही है. वहीं दूसरी तरफ दीपिका, मेघना गुलजार के अगले प्रोजेक्ट का हिस्सा होंगे. प्रियंका की बात करें तो वे द स्काई इज पिंक फिल्म में नजर आएंगी.

Advertisement
Advertisement