पिछले दिनों दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर को डायरेक्टर लव रंजन के ऑफिस के बाहर देखा गया था. जिसके बाद खबरें आईं कि दीपिका लव की आगामी फिल्म में लीड रोल निभाएंगी. लव रंजन संग दीपिका के काम करने की खबर सामने आते ही ट्विटर पर #NotMyDeepika ट्रेंड करने लगा. फैंस ने दीपिका से अपील करते हुए कहा कि वो मीटू के आरोपी लव रंजन संग फिल्म ना करें.
दीपिका के फैंस के लिए अब राहत की खबर सामने आई है. वॉग मैगजीन को दिए इंटरव्यू में जब दीपिका से पूछा गया कि क्या वो किसी ऐसे शख्स के साथ काम करेंगी, जिस पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा हो? जवाब में दीपिका पादुकोण ने कहा- ''नहीं. मैं उस शख्स के साथ काम नहीं करूंगी.'' दीपिका का जवाब उन फैंस के लिए राहत भरी खबर है जो चाहते थे कि एक्ट्रेस लव रंजन के साथ मूवी ना करें.
लव रंजन पर क्या आरोप लगे थे
'प्यार का पंचनामा' के डायरेक्टर लव रंजन पर एक महिला ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. एक एक्ट्रेस ने लव रंजन पर गभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि वे प्यार का पंचनामा के ऑडिशन के दौरान लव की अश्लील बातें सुनने के बाद असहज हो गई थी. इसके बाद वे ऑडिशन छोड़कर चली गई. एक्ट्रेस के अनुसार लव ने कहा था, "कपड़े उतारकर दिखाएं कि वह ब्रा और पैंटी में कैसी दिखेंगी."
दीपिका के वर्कफ्रंट की बात करें तो शादी के बाद दीपिका पादुकोण की छपाक रिलीज होगी. मूवी अगले साल जनवरी में सिनेमाघरों में आएगी. इसमें दीपिका एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल का रोल निभा रही हैं. छपाक के बाद दीपिका पति रणवीर सिंह की फिल्म 83 में नजर आएंगी. इसमें वे रणवीर की पत्नी के रोल में दिखेंगी.