बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के फैन्स देश के अलावा दुनियाभर में हैं. एक्ट्रेस के फैन्स उनके स्टाइल से लेकर हर चीज को फॉलो करते हैं. दीपिका के पिता स्टार स्पोर्टसमैन रहे हैं. एक्ट्रेस अक्सर उनकी तारीफ करती नजर आती हैं. दीपिका पादुकोण ने अब एक बार फिर अपने पिता की तारीफ की है.
दरअसल उनके पिता प्रकाश पादुकोण ने लंदन में वेम्ब्ले एरीना में ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप जीती थी और इस दौरान किसी ने उन्हें सोशल मीडिया पर ये याद दिलाया. दीपिका ने इस पर एक स्पेशल इमोशनल नोट अपने पिता के लिए लिखा है. उन्होंने लिखा, 'पापा. आपका बैडमिंटन और इंडियन स्पोर्ट में योगदान असीमित है. कठिन परिश्रम, अनुशासन, दृढ़ निश्चय के लिए आपका आभार. हमें आप पर गर्व है. दिल से आपका बहुत-बहुत शुक्रिया.'
Pappa,
Your contribution to Badminton and Indian Sport is immeasurable!
AdvertisementThank You for your inspiring display of dedication,discipline,determination and years of hard work!
They don’t make you like you anymore...
We love you and are proud of you!
Thank You for being you!❤️ https://t.co/GjMV7lpd59
— Deepika Padukone (@deepikapadukone) March 23, 2020
इसे कहते हैं असली सोशल डिस्टेंसिग, वीडियो देख रोक नहीं पाएंगे हंसी
घर में वर्कआउट कर रहे हैं रणवीर सिंह, दीपिका के साथ शेयर की तस्वीर
दीपिका पादुकोण ने बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह से शादी की है. दोनों की बॉन्डिंग काफी अच्छी है और अक्सर कैमरे पर एक-दूसरे के साथ नजर आते हैं.
रणवीर सिंह ने हाल ही में दीपिका पादुकोण के साथ वर्कआउट करने के बाद की तस्वीर शेयर की थी. वहीं, दीपिका भी क्वारनटाइन का पूरा ध्यान रख रही हैं और अपने फिटनेस का भी साथ में ख्याल रख रही हैं.