बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपने ज्यादातर सोशल मीडिया पोस्ट के बाद चर्चा में आ जाती हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री की फैशन आइकॉन दीपिका ने दिवाली के बाद एक ऐसा पोस्ट शेयर किया, जिसे देखने के बाद फैन्स उन्हें बधाई देने के साथ गुड न्यूज के बारे में पूछने लगे हैं.
दरअसल दीपिका ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बचपन की कुछ थ्रोबैक फोटो शेयर की हैं. थ्रोबैक फोटो में दीपिका अलग-अलग पोज में सोती हुई दिखाई दे रही हैं. दीपिका के फोटो शेयर करते हुए फैन्स कमेंट बॉक्स में उनसे पूछ रहे हैं कि क्या कोई गुड न्यूज की तरफ इशारा है?
View this post on Instagram
View this post on Instagram
post diwali celebrations...💤 #diwali
Advertisement
दीपिका पहले भी कर चुकी हैं बचपन की तस्वीरें शेयर-
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब दीपिका ने अपने बचपन की तस्वीरें शेयर की हैं. इससे पहले भी कई बार दीपिका थ्रोबैक फोटोज साझा कर चुकी हैं. लेकिन फर्क सिर्फ इतना है कि इस बार उन्होंने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें वो कुछ ज्यादा ही छोटी हैं. एक नन्हे बच्चे का फोटो देखकर फैन्स को लग रहा है कि शायद वो गुड न्यूज की और इशारा कर रही हैं.
दीपिका की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वो जल्द ही मेघना गुलजार की फिल्म छपाक में नजर आएंगी. इस फिल्म में दीपिका एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल का किरदार निभा रही हैं.
इसके अलावा दीपिका अपने हसबैंड रणवीर सिंह संग फिल्म 83 में नजर आएंगी. इस फिल्म को कबीर खान डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म में दीपिका कपिल देव की पत्नी रोमी देव के किरदार में दिखेंगी.