दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ये जवानी है दीवानी को रिलीज हुए आज 7 साल पूरे हो गए हैं. दोस्ती और प्यार पर बनी इस बढ़िया फिल्म को फैन्स दिल से याद कर रहे हैं. ऐसे में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने भी अपने किरदार नैना को याद किया है. साथ ही उन्होंने ये जवानी है दीवानी के पहले लुक टेस्ट को भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
दीपिका ने रणबीर कपूर के साथ फिल्म ये जवानी है दिवानी के अपने पहले लुक टेस्ट को शेयर किया है. अपने किरदार नैना के डायलॉग के सहारे उन्होंने अपनी फीलिंग्स को शेयर करते हुए लिखा- हमारा पहला लुक टेस्ट... 'यादें मिठाई के डिब्बे की तरह होती हैं...एक बार खुला, तो सिर्फ एक टुकड़ा नहीं खा पाओगे. '- नैना तलवार #7yearsofyehjaawanihaideewani @ayan_mukerji #ranbirkapoor #bunny
View this post on Instagram
दर्शकों को हो गया था नैना तलवार से प्यार
बता दें कि दीपिका पादुकोण ने इस फिल्म में नैना तलवार के किरदार को निभाकर दर्शकों का दिल जीत लिया था. नैना एक पढ़ाकू लड़की थी जो मनाली की ट्रिप पर बनी (रणबीर कपूर) और उसके दोस्तों संग जाती है और अपने आप को एक्स्प्लोर करती है. इस फिल्म में किरदारों की दोस्ती, बनी और नैना की लव स्टोरी को देख फैन्स खुश हुए थे और ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी.
दादी के निधन पर तापसी पन्नू ने लिखा इमोशनल पोस्ट, बोलीं- ये खालीपन हमेशा रहेगा
World No Tobacco Day पर अभिषेक बच्चन ने शेयर किया रैप वीडियो, दिया ये मैसेज
फिल्म ये जवानी है दीवानी को डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने बनाया था और करण जौहर ने प्रोड्यूस किया था. ये अयान और रणबीर कपूर की साथ में दूसरी फिल्म थी. इससे पहले दोनों ने अयान मुखर्जी की डेब्यू फिल्म वेक अप सिड में काम किया था. फिल्म ये जवानी है दीवानी में दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर के साथ कल्कि केकला, आदित्य रॉय कपूर, फारुख शेख और अन्य एक्टर्स ने काम किया था.