6 जुलाई को रणवीर सिंह ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. इन दिनों वो फिल्म 83 की शूटिंग के लिए लंदन में हैं. पत्नी दीपिका पादुकोण भी वहां मौजूद हैं. लदंन में ही रणवीर ने अपना स्पेशल डे मनाया.
दीपिका ने रणवीर सिहं के बर्थडे केक की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है. फोटो इंटरनेट पर छाई हुई है. तस्वीर शेयर करते हुए दीपिका ने लिखा- "Sometimes, you can have your cake and eat it too!!! #BirthdayBoysBirthdayCake".
View this post on Instagram
Sometimes,you can have your cake & eat it too!!!😋🍰🌈 #BirthdayBoysBirthdayCake
बता दें कि इससे पहले रणवीर ने सोशल मीडिया पर दीपिका पादुकोण की तस्वीर शेयर की थी. तस्वीर में दीपिका रिलेक्स मूड में खूबसूरत नजारे का लुत्फ़ उठाती नजर आईं. रणवीर ने कैप्शन में लिखा है- हाई ऑन केक. साथ ही हैशटैग के साथ लिखा है हैपी बर्थडे फॉर मी. ये तस्वीर भी सोशल मीडिया पर छाई थी.
कपल पर्सनल और प्रोफेशनल फ्रंट पर शानदार बॉन्डिंग शेयर करते हैं. दोनों की केमिस्ट्री शानदार है. पर्दे पर जब भी दोनों साथ आते हैं तो धमाल मचाते हैं. दोनों साथ में गोलियो की रासलीला-रामलीला, बाजीराव मस्तानी और पद्मावत जैसी सुपरहिट फिल्मों में साथ काम किया.
अब दोनों फिल्म 83 में नजर आने वाले हैं. फिल्म क्रिकेटर कपिल देव की जिंदगी पर आधारित है. दीपिका पादुकोण इस फिल्म में कपिल की पत्नी का किरदार निभाएंगी. कबीर खान फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं. रणवीर के बर्थडे पर कपिल देव के लुक में रणवीर का फर्स्ट लुक भी साझा किया गया था.
पोस्टर में रणवीर सिंह हूबहू कपिल देव की तरह लग रहे थे. लोगों को रणवीर सिंह का लुक खूब पसंद आया.