scorecardresearch
 

सिल्वर फेस मास्क लगाकर वीकेंड का स्वागत करने को तैयार दीप‍िका पादुकोण, Photo

पिछले दिनों एक्ट्रेसेज के फेस मास्क काफी ट्रेंड में थे. माचा मास्क से लेकर ऊबटन तक, एक्ट्रेसेज मास्क लगाए अपनी फोटोज शेयर कर रही थीं. अब दीप‍िका पादुकोण ने भी फेस मास्क लगाए एक फोटो शेयर की है.

Advertisement
X
मास्क लगाए दीप‍िका पादुकोण
मास्क लगाए दीप‍िका पादुकोण

लॉकडाउन में हर कोई अपने स्क‍िन की और फिटनेस की देखभाल कर रहा है. पिछले दिनों एक्ट्रेसेज के फेस मास्क काफी ट्रेंड में थे. माचा मास्क से लेकर ऊबटन तक, एक्ट्रेसेज मास्क लगाए अपनी फोटोज शेयर कर रही थीं. अब दीप‍िका पादुकोण ने भी फेस मास्क लगाए एक फोटो शेयर की है. मजेदार बात ये है कि इस सिल्वर फेस मास्क में दीप‍िका बिल्कुल भी पहचान में नहीं आ रही हैं.

दीप‍िका पादुकोण ने इंस्टाग्राम पर सिलवर फेस मास्क लगाए ये फोटो साझा की है. साथ ही लिखा- 'वीकेंड के लिए तैयार हो रही हूं'. वैसे इन दिनों जब हफ्ते का हर दिन घर पर बीत रहा है तो फिर वीकेंड के लिए ऐसी तैयारी, सोचने वाली बात है. उनके इस स्क‍िनकेयर को देख फैंस वापस उनके सेट पर लौटने का भी अंदाजा लगा रहे हैं. खैर, ये तो वक्त ही बताएगा कि दीप‍िका की ये खास तैयारी क्या किसी स्पेशल ओकेजन के लिए है.

Advertisement

View this post on Instagram

Gearing up for the weekend...🥳 #selfie #selflove #selfcare

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

पापा को बताया था ऑफ स्क्रीन हीरो

इन दिनों दीप‍िका सोशल मीड‍िया पर काफी एक्ट‍िव हैं. लॉकडाउन के दौरान पति रणवीर सिंह के साथ मस्ती से लेकर कुकिंग करते हुए उन्होंने कई फोटोज साझा किए. पिछले दिनों दीप‍िका ने पिता प्रकाश पादुकोण के बर्थडे पर बचपन की फोटो साझा की थी. इसमें वे पिंक टॉप और व्हाइट स्वेटर पहने जबकि उनके पापा ब्लू एंड ब्लैक जैकेट में नजर आए. इसी के साथ दीप‍िका ने अपने पिता के नाम एक खास नोट भी लिखा, जिसमें उन्होंने पिता को अपना ऑफ स्क्रीन हीरो बताया.

शहंशाह-ए-गजल मेहदी हसन की 5 गजलें, जो इस लॉकडाउन में रहमत-ए-सुकूं से कम नहीं

मकान की मरम्मत, कोर्ट-कचहरी के चक्कर, गुलाबो सिताबो सा ही था इस फिल्म का हाल

वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका पिछली बार फिल्म छपाक में देखा गया था. उनकी आने वाली फिल्मों में 83 शामिल है, जिसमें वे कपिल देव (रणवीर सिंह) की पत्नी रोमी का किरदार निभा रही हैं. इसके अलावा वे एक और फिल्म में काम कर रही हैं जिसका नाम अभी फाइनल नहीं किया गया है. इसमें उनके साथ सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे होंगे. चर्चा थी कि वे घर पर अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की स्क्र‍िप्ट नैरेशन सुन रही हैं.

Advertisement
Advertisement