दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की सबसे फेमस एक्ट्रेसेज में से एक हैं और अक्सर अपने फैशन सेन्स, फिल्मों और पति रणवीर सिंह संग रोमांस को लेकर चर्चा में रहती हैं. इसके अलावा एक और चीज जिसके लिए दीपिका की चर्चा होती हैं वो है सोशल मीडिया पर उनकी फोटोज और कमेंट्स. दीपिका पिछले कई दिनों से अपने बचपन की और स्कूल की फोटोज शेयर कर रही हैं. अब उन्होंने अपनी बेस्ट फ्रेंड दिव्या नारायण के साथ एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है.
इस फोटो में दोनों दोस्त दीवार के पास हैं. दीपिका कैमरा को देख रही हैं तो वहीं उनकी दोस्त दिव्या का ध्यान कहीं और है. दीपिका ने फोटो शेयर करते हुए हंप्टी डंप्टी पोएम की एक लाइन लिखी और उसे अपने तरह का ट्विस्ट दे दिया. दीपिका ने लिखा, 'हंप्टी डंप्टी सैट ऑन अ वॉल... और फिर उन्होंने दही चावल खाया.'
बता दें कि दीपिका अपनी दोस्त दिव्या नारायण और स्नेहा रामचंद्र के बेहद करीब हैं. दीपिका और दिव्या की इस थ्रोबैक फोटो पर रणवीर सिंह ने कमेंट कर लिखा, 'क्यूटीज'
View this post on Instagram
This Humpty & Dumpty sat on a wall...& ate curd rice!!!😂😂😂 @divya_narayan4
दीपिका के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वे डायरेक्टर मेघना गुलजार की छपाक में काम कर रही हैं. इस फिल्म में उनके साथ विक्रांत मैसी होंगे. इसके अलावा दीपिका, डायरेक्टर कबीर खान की फिल्म 83 में पति रणवीर सिंह के साथ काम कर रही हैं. इस फिल्म में दीपिका पूर्व क्रिकेटर कपिल देव की पत्नी रोमी देव के किरदार को निभाती नजर आने वाली हैं. दीपिका की दोनों फिल्में 2020 में आएंगी.