बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह के जन्मदिन की शुरुआत शानदार तरीके से हुई है. 6 जुलाई को एक्टर के 35वें बर्थडे पर बॉलीवुड सेलेब्स ने उन्हें सोशल मीडिया पर बर्थडे विशेज भेजे हैं. वहीं उनकी साली यानी दीपिका पादुकोण की बहन अनीशा ने भी उन्हें विश किया है. अब इससे बेहतर दिन की शुरुआत और क्या हो सकती है. अनीशा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी जीजा रणवीर सिंह को बधाई दी है.
अनीशा ने रणवीर सिंह की भांगड़ा करते हुए एक GIF के साथ लिखा- 'जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं जीजाजी'. वैसे दीपिका ने अब तक रणवीर के लिए सोशल मीडिया पर कोई विश शेयर नहीं किया है. फैंस इंतजार कर रहे हैं कि उनकी ओर से विश करने का तरीका कैसा होगा. बॉलीवुड के अन्य सेलिब्रिटीज ने भी रणवीर सिंह को बर्थडे मैसेज किए हैं.
फैन ने पूछा, सलमान-सोहेल-अरबाज में से किसे चुनेंगी? यूलिया वंतूर ने दिया मजेदार जवाब
पहले ऑडिशन में ऐसा था रणवीर सिंह का स्वैग, डांस कर सभी को किया इंप्रेस, VIDEO
Happiest birthday best guy!!! May this be the year of your dreams and ours with your blinding brilliance back at the movies soon!! You’re it @RanveerOfficial. Have a raging, beautiful, massive day, year, decade!! ♥️🌈🎂🙌🏼🎈🥳 #HappyBirthdayRanveerSingh pic.twitter.com/wjc9wXz7VH
— Nimrat Kaur (@NimratOfficial) July 5, 2020
निमरत कौर ने ट्वीट किया- 'सबसे खुशहाल बर्थडे best guy! आशा करती हूं कि ये साल तुम्हारे और हमारे सपनों का हो जो कि तुम्हारी बेहतरीन फिल्मों को जल्द देखने की है. एक शानदार और खूबसूरत दिन, साल और दशक हो'. सुनील ग्रोवर ने अपने इंस्टा स्टोरी पर रणवीर सिंह की फोटो शेयर करते हुए उन्हें विश किया है- 'हैप्पी बर्थडे रणवीर सिंह, चमकते रहो, बस चमकते रहो, बस चमकते रहो.'
भूमि पेडनेकर ने भी अपने इंस्टा स्टोरी पर रणवीर के साथ एक अवॉर्ड सीन का वीडियो साझा कर उन्हें बर्थडे विश किया है.