scorecardresearch
 

दीपिका पादुकोण की छपाक: कंगना रनौत की बहन भी हैं एसिड सर्वाइवर, ट्वीट कर कही ये बात

दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्म छपाक का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है. कंगना रनौत की बहन रंगोली ने इसकी तारीफ की है.

Advertisement
X
रंगोली चंदेल (कंगना रनौत की बहन)
रंगोली चंदेल (कंगना रनौत की बहन)

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्म छपाक का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है. दीपिका ने इसे अपने वैरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. दीपिका की फिल्म एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की रियल लाइफ पर बेस्ड है. फर्स्ट लुक की बात करें तो दीपिका अपने लुक को लक्ष्मी अग्रवाल के लुक से मैच करा पाने में काफी हद तक कामयाब रही हैं.

फर्स्ट लुक रिलीज के बाद कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने भी ट्वीट करके दीपिका के लुक की तारीफ की है. रंगोली ने लिखा, "दुनिया में चाहे कितना भी अन्याय या भेदभाव हो, जिससे हम नफरत करते हैं उसे उसकी तरह जवाब नहीं देना चाहिए. यह लुक काबिल-ए-तारीफ है दीपिका पादुकोण और मेघना गुलजार, एक एसिड अटैक सर्वाइवर के तौर पर मैं इस फिल्म की सबसे बड़ी चीयरलीडर हूं. छपाक." रंगोली के इस ट्वीट को खूब लाइक और शेयर किया गया है.

Advertisement
बता दें कि दीपिका पादुकोण स्टरार इस फिल्म की शूटिंग 25 मार्च से शुरू हो गई है. फिल्म अगले साल 10 जनवरी को रिलीज होगी. इस फिल्म का सीधा क्लैश अजय देवगन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म तानाजी- द अनसंग वॉरियर से होगा. अजय-सैफ की इस एक्शन ड्रामा फिल्म की रिलीज डेट भी सेम है और अब देखना ये होगा कि दोनों में से क्या कोई अपने कदम पीछे खींचता है.दीपिका पादुकोण की फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार कर रही हैं. फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए दीपिका ने फिल्म में अपने किरदार के नाम का भी खुलासा कर दिया. फिल्म में दीपिका के किरदार का नाम मालती होगा. दीपिका लंबे वक्त बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करेंगी. पिछली बार वह फिल्म पद्मावत में नजर आई थीं. यह फिल्म 25 जनवरी 2018 को रिलीज हुई थी.

Advertisement
Advertisement