दीपिका पादुकोण के फैंस के लिए गुडन्यूज है. जल्द ही पद्मावत एक्ट्रेस का लंदन के मैडम तुसाद म्यूजिम में वैक्स स्टेच्यू लगने वाला है. इसकी जानकारी एक्ट्रेस ने फेसबुक लाइव के जरिए दी.
लंदन के म्यूजियम में अपना वैक्स स्टेच्यू लगने से वे काफी एक्साइटेड हैं. पिछले दिनों वे स्टेच्यू के लिए माप देने लंदन गई थीं. ये स्टेच्यू अगले साल बनकर तैयार होगा. लंदन के बाद दिल्ली के मैडम तुसाड में भी दीपिका का ठीक वैसा ही स्टेच्यू लगाया जाएगा. दीपिका से पहले लंदन के मैडम तुसाद में अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय, शाहरुख खान, सलमान खान, ऋतिक रोशन, माधुरी दीक्षित का स्टेच्यू लगा है.
खुद को ऐसे फिट रखती हैं दीपिका पादुकोण, headstand करते हुए फोटो Viral
एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे विशाल भारद्वाज की अगली फिल्म में नजर आएंगी. लेकिन फिलहाल इरफान खान की खराब सेहत की वजह से फिल्म की शूटिंग रुकी हुई है. बता दें, इरफान खान लंदन में neuroendocrine ट्यूमर का इलाज करा रहे हैं. हाल ही में दीपिका ने एक सुपरहीरो फिल्म साइन की है. जिसकी शूटिंग अगले साल से शुरू होगी. ये भारत की पहली फीमेल सुपरहीरो फिल्म होगी.
श्रीदेवी की हिट फिल्म के रीमेक में नजर आएंगी दीपिका पादुकोण!
दूसरी तरफ दीपिका के इस साल नवंबर में रणवीर सिंह संग शादी करने की खबरें हैं. जिसके बाद बैंगलोर और मुंबई में उनका रिसेप्शन होगा. दीपिका को कई बार अपनी मां के साथ शॉपिंग पर भी देखा गया है.