दीपिका पादुकोण और अर्जुन कपूर की आने वाली फिल्म 'फाइंडिंग फैनी' एक बार फिर विवादों में है. इस बार फिल्म के निर्माताओं पर आरोप है कि उन्होंने फिल्म में कर्नाटक में रहने वाले लोगों का अपमान किया है.
बताया जाता है कि फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद बेंगलुरू में कन्नड़ संगठनों ने फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है. संगठनों का आरोप है कि फिल्म के कई सीन में कर्नाटक को गलत तरीके से दिखाया गया है, जिससे कन्नड़ लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंच सकता है. विवाद की वजह खासकर उस सीन को लेकर माना जा रहा है जिसमें फिल्म के अभिनेता अर्जुन कपूर कर्नाटक के किसी खास इलाके में खड़े हैं और जोर से चीखते हैं कि ये एक 'ब्लडी मेंटल स्टेट' है.
प्रदर्शनकारियों की मांग है कि इस डायलॉग से कर्नाटक के लोगों की भावनाएं आहत हो सकती हैं इसलिए इसे जल्द से जल्द हटाया जाए. प्रदर्शनकारियों ने फिल्म के निर्माताओं से सीन हटाने की मांग की है और कहा है कि निर्माताओं को कर्नाटक के लोगों से माफी मांगनी चाहिए.
गौरतलब है कि इससे पहले भी फिल्म के 'आई एम वर्जिन' डायलॉग को लेकर विवाद शुरू हो गया था. हालांकि सेंसर बोर्ड ने अब इस डायलॉग को मंजूर कर लिया है. फिल्म 12 सितंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
देखें, 'फाइंडिंग फैनी' का ट्रेलर: