scorecardresearch
 

आखिर क्यों दीपिका पादुकोण को हुई कंगना रनोट से जलन!

कौन कहता है कि बॉलीवुड हिरोइनें एक-दूसरे के काम की तारीफ नहीं कर सकती! 2013 में अपनी फिल्मों के जरिए तीन बार 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुईं दीपिका पादुकोण फिल्म क्वीन देखने के बाद कंगना रनोट की फैन हो गई हैं.

Advertisement
X
कंगना रनोट और दीपिका पादुकोण
कंगना रनोट और दीपिका पादुकोण

कौन कहता है कि बॉलीवुड हिरोइनें एक-दूसरे के काम की तारीफ नहीं कर सकती! 2013 में अपनी फिल्मों के जरिए तीन बार 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुईं दीपिका पादुकोण फिल्म क्वीन देखने के बाद कंगना रनोट की फैन हो गई हैं.

Advertisement

दीपिका ने कहा, 'मैंने क्वीन देखी और फिल्म देखकर मुझे जलन हो रही है. मुझे लगता है कि उसने कमाल की ऐक्टिंग की है.' फिल्म में एक महिला की भावनाओं को इतने खूबसूरत तरीके से दर्शाने के लिए दीपिका ने निर्देशक विकास बहल की भी तारीफ की.

उन्होंने कहा, 'बेहद खूबसूरत फिल्म है. उन्होंने (निर्देशक) जिस तरह से एक लड़की की भावनाओं को फिल्माया है और दर्शाया है, यह बेहतरीन फिल्मों में से एक है और कमाल की है.'

7 मार्च को रिलीज हुई क्वीन को दर्शकों और समीक्षकों की काफी तारीफें मिल रही हैं. फिल्म एक लड़की की कहानी है, जो अपने हनीमून पर अकेले गई है और इस यात्रा के दौरान अपने अस्तित्व को तलाशती है.

Advertisement
Advertisement