बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का कहना है कि वह 10 अक्टूबर को 'इंटरनेशनल मेंटल हेल्थ डे' के दिन एक फाउंडेशन लॉन्च करेंगी. दीपिका ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि यह फाउंडेशन मेंटल हेल्थ के मुद्दे को समर्पित है. दीपिका खुद भी मानसिक तनाव का शिकार रही हैं.
'पीकू' स्टार दीपिका ने कहा, 'मानसिक स्वास्थ्य की ओर लोगों को ध्यान देने के लिए मैं इसे एक अहम नजरिए से देख रही हूं और इसीलिए हम अगले महीने 10 अक्टूबर को के दिन 'इंटरनेशनल मेंटल हेल्थ डे' आधिकारिक तौर पर फाउंडेशन को लॉन्च करने का इंतजार कर रहे हैं.'
एक्ट्रेस ने एक इवेंट में मीडिया कर्मियों से अपने फाउंडेशन 'लिव लव लाफ' के बारे में यह बात की.
दीपिका ने कहा, 'इस बारे में हम अलग से मुलाकात करेंगे और योजनाओं के बारे में बताएंगे.' दीपिका ने अगस्त में ट्विटर पर अपने फाउंडेशन 'लिव लव लाफ' के लोगो को जारी किया है.
इनपुट: IANS