scorecardresearch
 

इस बार आईफा में होगा दीपिका पादुकोण का जलवा

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अगले महीने मकाउ में होने वाले इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडेमी (आईआईएफए) अवार्ड में कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगी. दीपिका अपनी प्रस्तुति को लेकर काफी रोमांचित हैं.

Advertisement
X
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अगले महीने मकाउ में होने वाले इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडेमी (IIFA) अवार्ड में कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगी. दीपिका अपनी प्रस्तुति को लेकर काफी रोमांचित हैं.

Advertisement

दीपिका अपनी कुछ फिल्मों के मशहूर गीतों 'अंग्रेजी बीट', 'तुम ही हो बंधु' और 'बलम पिचकारी' पर नृत्य पेश करेंगी.

उन्होंने एक बयान में कहा, 'मैं आईफा में कार्यक्रम पेश करने को लेकर काफी उत्साहित हूं. मैं अपनी हालिया प्रदर्शित फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' और 'कॉकटेल' के कुछ गीतों पर प्रस्तुति दूंगी. यह मेरा पहला मकाउ दौरा होगा. मुझे उम्मीद है कि मेरे प्रशंसकों को मेरी प्रस्तुति पसंद आएगी.'

आईफा अवार्ड के 14वें संस्करण का आयोजन छह जुलाई को वेनेशियन मकाउ में किया जाना है.

Advertisement
Advertisement