scorecardresearch
 

जब दीपिका पादुकोण ने ले लिया फोटोग्राफर का फोन, वायरल हुआ ये वीडियो

दीपिका एक फोटोग्राफर का फोन लेकर उसे देखती नजर आ रही हैं. दीपिका को ये फोन पसंद आया तो उन्होंने पूछा मैं यूज कर सकती हूं क्या इसे?

Advertisement
X
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण जल्द ही फिल्म छपाक में नजर आएंगी. फिल्म में वह एक एसिड सर्वाइवर की भूमिका निभा रही हैं. ट्रेलर रिलीज हो चुका है और अब फैन्स को फिल्म के रिलीज होने का इंतजार है. दीपिका अपने वर्क फ्रंट पर जितनी एक्टिव हैं वह रियल लाइफ में उतनी ही चुलबुली भी हैं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह फोटोग्राफर्स के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं.

पैपराजी विरल भयानी द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में दीपिका एक फोटोग्राफर का फोन लेकर उसे देखती नजर आ रही हैं. दीपिका को ये फोन पसंद आया तो उन्होंने पूछा मैं यूज कर सकती हूं क्या इसे?. इसपर फोटोग्राफर उनसे कहता है कि रख लीजिए. आपका बर्थडे गिफ्ट हो गया ये. फोटोग्राफर का जवाब सुनकर दीपिका उन्हें फोन वापस कर देती हैं और हंस पड़ती हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

#deepikapadukone ❤🎅

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

बता दें कि हाल ही में दीपिका पादुकोण का एक और वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह गाड़ी में बैठने जा रही थीं तो पैपराजी ने उन्हें 'दीपूजी' कहकर बुलाया. ये सुन पहले तो दीपिका हल्का सा मुस्कुराई फिर गाड़ी में बैठने से पहले दीपिका ने पैपराजी से पूछा आपका नाम क्या है? तो पैपराजी ने कहा पांडे. ये सुन दीपिका ने हल्की मुस्कुराहट देते हुए कहा 'पांडूजी' और फिर गाड़ी में बैठ गईं.

पद्मावत के बाद पहली फिल्म

दीपिका पिछली बार फिल्म पद्मावत में नजर आई थीं. इस फिल्म में उन्होंने रानी पद्मावती की भूमिका निभाई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल का बिजनेस किया था. छपाक शादी के बाद दीपिका पादुकोण की पहली फिल्म होगी. देखना होगा कि फिल्म बॉक्स ऑपिस पर क्या कमाल कर पाती है. हालांकि फिल्म को लेकर अच्छा खासा बज बना हुआ है.

Advertisement
Advertisement