सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहे फिटनेस चैलेंज को दीपिका पादुकोण ने भी लिया है. उन्होंने पीवी सिंधू के चैलेंज को स्वीरकरते हुए इंस्टा, ट्विटर पर जॉगिंग करते हुए एक वीडियो शेयर किया है. लेकिन अपने फिटनेस वीडियो को शेयर कर वो ट्रोल हो रही हैं. जानें क्यों...
दीपिका ने फिटनेस वीडियो को पोस्ट कर कैप्शन में लिखा- ''मैं फिटनेस के लिए बहुत ज्यादा पैशनेट हूं और आजकल मेरा नया ऑबसेशन है रनिंग. थैंक्यू पीवी सिंधू. चैलेंज को स्वीकार किया जाता है.''
I am extremely passionate about fitness...and my new obsession...RUNNING!🏃🏽♀️Thank You @pvsindhu1 !Challenge accepted! I now challenge @M_Raj03 @imranirampal @aditigolf kyunki#HumFitTohIndiaFit pic.twitter.com/dMh9USxgLp
— Deepika Padukone (@deepikapadukone) May 25, 2018
Dipu, you posted one of your old video for the challenge. That's not fair, post some fresh video for the challenge!
— Akash Thakkar (@ak_thakkar) May 25, 2018
'अंगूरी भाभी' ने भी लिया फिटनेस चैलेंज, शेयर किया वर्कआउट Video
जॉगिग करते हुए दीपिका के इस वीडियो की ट्रोलर्स ने पोल खोल दी. दरअसल, दीपिका का ये वीडियो दो हफ्ते पुराना है. इसी बात से ट्रोलर्स को नाराजगी है. एक ने लिखा- आप इस वीडियो को पहले भी पोस्ट कर चुकी हैं. हम लोग आपसे कुछ नया और अलग चाहते हैं. अपने फैंस के बारे में सोचिए.
Why u did that....u post it on Instagram already....we expect something different from you.....at least think about ur fans
— Manjeet Chaudhary (@Manjeet10675196) May 26, 2018
अरे पोस्ट करने का मन नहीं था तो फिर क्यों किया ..... कमसे काम इसमें तो एडिटिंग ना करो मेरी और हम सबकी पद्मावती
— rohit shukla (@rs60500) May 26, 2018
वहीं एक ने लिखा- अरे पोस्ट करने का मन नहीं था तो फिर क्यों किया..... कम से कम इसमें तो एडिटिंग ना करो मेरी और हम सबकी पद्मावती. दूसरे यूजर ने दीपिका के वीडियो को चीटिंग कहा. लिखा- ये वीडियो आपने 2 हफ्ते पहले पोस्ट किया था. इसलिए चैलेंज अभी पूरा नहीं हुआ है.
Ha ha ha..this is cheating,this video had been uploaded 2 week ago..
So challenge is still remaining...#HumFitTohIndiaFit
— Khyati Shah (@Khyati_official) May 25, 2018
अनुष्का ने एक्सेप्ट किया पति विराट का फिटनेस चैलेंज, शेयर किया वर्कआउट वीडियो
बता दें, फिटनेस चैलेंज की शुरुआत केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह ने अपने ट्विटर से एक वर्कआउट वीडियो ट्वीट करके की थी. इस चैलेंज के तहत काम करते हुए फिट रहने के लिए सामने वाले को चैलेंज करना होता है और जो भी यह चैलेंज एक्सेप्ट करता है वह किसी और को यही चैलेंज देता है. इन दिनों ये फिटनेस चैलेंज सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है.