फिल्म पद्मावत अब तक देश में 143 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है. विदेशी बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म की कमाई का ग्राफ हर दिन बढ़ रहा है. तमाम विरोध का सामना करने के बाद रिलीज हुई फिल्म की सक्सेस से डायरेक्टर और स्टारकास्ट काफी खुश हैं. इंडिया टुडे के लिए राहुल कंवल से बातचीत में दीपिका पादुकोण ने बताया कि भंसाली पर हुए हमले के बाद उन्होंने पद्मावत प्रोजेक्ट को होल्ड करने के बारे में सोचा था.
दीपिका ने कहा, जब करणी सेना के लोगों ने जयपुर में सेट पर तोड़फोड़ मचाई थी और भंसाली पर हमला किया था, वह पल बहुत ही झकझोर देने वाला था. मुझे याद है कि उस वक्त मैंने डायरेक्टर भंसाली को कहा था कि हमें फिल्म को कुछ समय के लिए होल्ड कर देना चाहिए. लेकिन उन्होंने कहा कि नहीं हम यह फिल्म करेंगे. यही भंसाली का बेस्ट पार्ट है.
मेल एक्टर्स से ज्यादा फीस डिजर्व करती हैं दीपिका, बोलीं- जो मिल रहा है उससे खुश
करणी सेना के भंसाली पर हुए हमले के बाद जो भी हुआ उससे मैं सरप्राइज नहीं हुईं. वह कहती हैं, यह फिल्म आज मेरे करियर की बहुत महत्वपूर्ण फिल्म है. पद्मावती करेक्टर की वजह से नहीं, बल्कि इसलिए क्योंकि यह उन चुनिंदा भारतीय फिल्मों में से है जिसे फीमेल लीड के साथ इतने बड़े बजट में बनाया गया है. यह आपके करियर में मील का पत्थर होने का दम रखती है.
पद्मावत की सक्सेस को ऐसे सेलिब्रेट कर रही दीपिका
अभी हम सभी फिल्म की सक्सेस को सेलिब्रेट कर रहे हैं. कुछ दिन पहले मैं अपने परिवार के साथ दिल्ली में थी. मेरे पापा को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड मिला और इस मौके को हम सबने मिलकर सेलिब्रेट किया. मेरे माता-पिता को मुझ पर गर्व है.
पद्मावती ने मुझे नहीं छोड़ा
अपने रोल के बारे में बात करते हुए दीपिका ने कहा कि किसी भी रोल से इतनी जल्दी बाहर आना आसान नहीं होता. रानी पद्मावती ने मुझे अभी तक नहीं छोड़ा है. अभी तक का सबसे अच्छा कॉम्पिलिमेंट मुझे जावेद साहब ने दिया. उन्होंने कहा कि मैं फिल्म देखी और मैं जब नरगिस और मधुबाला के बारे में सोचता हूं और मुझे लगता है कि मदर इंडिया और मुगले आजम...पद्मावती तुम्हारी मदर इंडिया है.
ट्विटर पर जिस शब्द की आड़ में स्वरा ने की डिबेट, पब्लिकली उसी से परहेज
जौहर उस दौर की एक परंपरा है
जौहर पर उठे सवाल को लेकर दीपिका का मानना है कि कुछ लोग भूल जाते हैं कि यह उस सदी की बात है जब जौहर एक परंपरा के तौर लिया जाता था. मेरे लिए फिल्म सिर्फ एक एक्ट है. लेकिन उससे कहीं ज्यादा ये वुमन पावर को सेलिब्रेट करना है. मैंने इस रोल के लिए काफी रिसर्च किया है.
सुचित्रा ने स्वरा को घेरा तो मिला जवाब- 'फनी, सिर्फ वजाइना याद रहा'
मेल एक्टर्स से ज्यादा फीस मिलनी चाहिए
फीस के मामले में दीपिका को लगता है कि उन्हें मेल एक्टर्स से ज्यादा फीस मिलनी चाहिए लेकिन उन्हें जो मिल रहा है वो उससे खुश हैं. हालांकि दीपिका ने इससे पहले एक इंटरव्यू में ये बात मानी है कि फिल्म के लिए उन्हें ज्यादा फीस मिली थी.