scorecardresearch
 

कपिल देव की पत्नी रोमी भाटिया संग वक्त बिताना चाहती हैं दीपिका पादुकोण

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह जल्द ही फिल्म 83 में कपिल देव का किरदार निभाते नजर आएंगे. दीपिका पादुकोण जो कि असल जिंदगी में रणवीर सिंह की पत्नी हैं, वह 83 में कपिल देव की पत्नी रोमी भाटिया का किरदार निभाती नजर आएंगी.

Advertisement
X
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह जल्द ही फिल्म 83 में कपिल देव का किरदार निभाते नजर आएंगे. दीपिका पादुकोण जो कि असल जिंदगी में रणवीर सिंह की पत्नी हैं, वह 83 में कपिल देव की पत्नी रोमी भाटिया का किरदार निभाती नजर आएंगी. इससे पहले रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण,  तीन फिल्मों में साथ काम करते नजर आए हैं.

दोनों के करियर में यह दूसरी बार होगा कि वे बड़े पर्दे पर एक साथ काम करते नजर आएंगे. रणवीर सिंह ने जिस तरह अपने किरदार को समझने के लिए कपिल देव के साथ काफी वक्त बिताया है, ठीक उसी तरह दीपिका पादुकोण भी कपिल देव की पत्नी रोमी भाटिया के साथ वक्त बिताना चाहती हैं. बता दें कि दीपिका के पिता प्रकाश पादुकोण पूर्व भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी हैं और उनके कपिल देव के परिवार के साथ काफी अच्छे संबंध रहे हैं.

Advertisement

बॉम्बे टाइम्स से बातचीत में दीपिका पादुकोण ने कहा, "उन पर बहुत ज्यादा सामग्री उपलब्ध नहीं है. मैं उनसे बहुत कम बार मिली हूं, जिनमें से एक मौका हमारी शादी के रिसेप्शन का था, और मैंने उनसे सामाजिक कार्यक्रमों में उनसे पिछले कुछ सालों में बातचीत की है. साथ ही मैं उस जानकारी पर भी निर्भर हूं जो निर्देशक मुझे उपलब्ध करा रहे हैं. मेरे माता-पिता उनके परिवार को कई साल से जानते हैं."

दीपिका पादुकोण उम्मीद करती हैं कि वह फिल्म में जो किरदार करने जा रही हैं वह रोमी को पसंद आएगा. बात करें रणवीर और दीपिका के साथ काम करने को लेकर तो बता दें कि दोनों रियल लाइफ में भले ही लंबे वक्त से साथ हैं लेकिन रील लाइफ में दोनों पर्दे पर बहुत कम ही नजर आए हैं. रणवीर और दीपिका रामलीला, बाजीराव मस्तानी और पद्मावत में साथ नजर आ चुके हैं. हालांकि पद्मावत में उन्हें बतौर रोमांटिक कपल नहीं दिखाया गया था.

Advertisement
Advertisement