आज तक कई हस्तियां वॉर्डरोब मालफंक्शन की शिकार हो चुकी हैं. इसी फेहरिसत में अब मॉडल से एक्टर बनीं दीपिका पादुकोण का नाम भी शामिल हो चुका है. अचरज की बात यह थी कि हादसा उस इवेंट में हुआ जहां दीपिका खुद कपड़ों के एक अंतर्राष्ट्रीय ब्रांड के समर कलेक्शन को लॉन्च करने पहुंची थीं.
दीपिका शो स्टॉपर थीं. इवेंट के दौरान सफेद और काले रंग की दो अलग-अलग ड्रेस में वह कैमरे के सामने आईं. अपने सिंपल और स्टाइलिश लुक के लिए काफी वाह वाही भी बटोरी. लेकिन इसी बीच दीपिका से एक चूक हो गई. काउच पर बैठ पत्रकारों से बातचीत करते वक्त दीपिका शायद भूल गईं कि उनकी ड्रेस काफी छोटी है. बस इसी लापरवाही में कैमरे की लेंस में कैद हो गई दीपिका की ये तस्वीर.
कपड़ों के मामले में अक्सर सेफ गेम खेलने वाली दीपिका पर हाल ही में सोनम कपूर ने तंज कसते हुए कहा था कि दीपिका को स्टाइल की कोई जानकारी नहीं है.