scorecardresearch
 

शाहरुख ने दीपिका की तारीफ की, बोले

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का कहना है कि एक्‍ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अपनी सफलता अपने आप तय की और वह हमेशा से एक 'स्टार' थीं.

Advertisement
X
Actor Sharukh khan and Deepika Padukone
Actor Sharukh khan and Deepika Padukone

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का कहना है कि एक्‍ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अपनी सफलता अपने आप तय की और वह हमेशा से एक 'स्टार' थीं. शाहरुख और दीपिका ने फराह खान के डायरेक्‍शन में 'ओम शांति ओम' फिल्म में साथ काम किया था. अब यह दोनों स्‍टार्स करीब सात साल बाद एक बार फिर आने वाली फिल्‍म 'हैप्पी न्यू ईयर' में साथ नजर आएंगे. दीपिका जैसा साहस नहीं है: शाहरुख खान

Advertisement

किंग खान ने एक इंटरव्‍यू में कहा, 'मेरा दीपिका की सफलता में कोई हाथ नहीं है. यह सब उनकी मेहनत है. इसका श्रेय सिर्फ दीपिका को जाता है. फिल्म हैप्पी न्यू ईयर में नहीं होगा शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण का रोमांस

शाहरुख ने अपना उदाहरण देते हुए कहा कि जब उन्होंने अपनी पहली फिल्म 'दीवाना' में काम किया, तो ऋषि कपूर और अमरीश पुरी जैसे दिग्गज एक्‍टर्स का रवैया उनके प्रति बेहद नरम था. अपने नए लुक में नजर आए शाहरुख खान!

शाहरुख ने बाद में दीपिका के बारे में बात करते हुए कहा, 'मेरे ख्याल से दीपिका हमेशा से एक स्टार थीं. जब वह इंडस्‍ट्री में नई थीं, तब हमने 'आंखों में तेरी' गाना किया और हमने यह गाना अमितजी (अमिताभ बच्चन) को दिखाया. उन्होंने भी कहा, 'दीपिका बहुत बड़ी स्टार हैं.'

Advertisement
Advertisement