scorecardresearch
 

मुंबई में 'दीपवीर' का दूसरा र‍िसेप्शन आज, वायरल हो रहा है ये एड

दीप‍िका पादुकोण और रणवीर स‍िंह ने इटली में 14-15 नवंबर को शादी कर ली. इसके बाद बेंगलुरु में पहला र‍िसेप्शन रखा गया था. आज मुंबई में रिसेप्शन है. 

Advertisement
X
मां उज्जला और फैमिली फ्रेंड संग दीप‍िका
मां उज्जला और फैमिली फ्रेंड संग दीप‍िका

Advertisement

दीप‍िका पादुकोण और रणवीर स‍िंह ने इटली में 14-15 नवंबर को शादी कर ली. शादी के बाद बेंगलुरु में पहला र‍िसेप्शन रखा गया था. इसमें टॉलीवुड, स्पोर्ट्स से जुड़े तमाम सेलेब्स शामिल हुए. अब आज यानी 28 नवंबर को बॉलीवुड इंडस्ट्री और फैमिली के लिए एक खास र‍िसेप्शन रखा गया है.

र‍िसेप्शन होटल ग्रैंड हयात में रात 8 बजे शुरू होगा. इसके बाद 1 द‍िसंबर को दीपवीर का तीसरा रिसेप्शन भी होगा.

View this post on Instagram

This Colgate ad 😍😍 She's sitting on floor and listening to her mom. This is so adorable 💕 @deepikapadukone #ujjalapadukone . . . . . . . . . . . . . . . #deepikapadukone #deepika #dp _______________________________ #ranveersingh#deepveer#arianagrande#justinbieber#demilovato#shakira#mom#taylorswift#bollywood#hollywood#bride#wedding#shahidkapoor#kareenakapoor#aishwaryarai#ranbirkapoor#salmankhan#varundhawan#hrithikroshan#priyankachopra##katrinakaif#jacquelinefernandez#dishapatani#shraddhakapoor#aliabhatt#shahrukhkhan _______________________________

A post shared by #DEEPVEERWALE (@magicaldeepikapadukone) on

Advertisement

इस बीच शादी के जश्न के माहौल में सोशल मीडिया पर एक एड भी वायरल हो रहा है. इसमें दीप‍िका अपनी मां उज्जला के साथ नजर आ रही हैं. ये एड एक टूथपेस्ट कंपनी का है. टीवी पर इसे जारी कर द‍िया गया है, लेकिन सोशल मीड‍िया पर एक फैन पेज पर इसके अनकट वर्जन को अपलोड किया गया है.

इसमें दीप‍िका अपनी मां के साथ फिल्म इंडस्ट्री में आने के सफर पर बात कर रही हैं. दीप‍िका की मां बताती हैं कि जब दीप‍िका ने मुझे पहली बार बताया था कि वो मुंबई आना चाहती है और फिल्में करना चाहती है तब मैनें उसे कहा कि वो सपनों की दुनिया में जी रही है. लेकिन दीप‍िका को पूरा भरोसा था. ये सफर मुश्क‍िल था.

दीप‍िका की शादी के मौके पर वायरल हो रहा ये एड वीड‍ियो इमोशनल करने वाला है. इसमें दीपिका और उनकी मां की प्यार भरी ट्यून‍िंग देख सकते हैं. 

Advertisement
Advertisement