scorecardresearch
 

83 के सेट पर दीपिका पादुकोण ने बैट से की रणवीर सिंह की धुनाई, देखें वीडियो

रणवीर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है जिसमें दीपिका पादुकोण बैट से रणवीर की पिटाई करती नजर आ रही हैं. यह वीडियो 83 के सेट का बताया जा रहा है.

Advertisement
X
कबीर खान, दीपिका पादुुकोण और रणवीर सिंह (फोटो: इंस्टाग्राम)
कबीर खान, दीपिका पादुुकोण और रणवीर सिंह (फोटो: इंस्टाग्राम)

Advertisement

इन दिनों रणवीर सिंह 83 की शूटिंग में बिजी हैं. फिल्म में वह पूर्व क्रिकेटर कपिल देव का किरदार निभाते नजर आएंगे. फिल्म में दीपिका पादुकोण, कपिल देव की पत्नी रोमी भाटिया का रोल निभाएंगी. यह जानकारी खुद दीपिका पादुकोण ने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ एक इंटरव्यू में दी थी. उन्होंने कहा था कि वह 83 फिल्म का हिस्सा हैं. यानी रियल लाइफ कपल अब रील लाइफ कपल के रूप में भी नजर आएगा.  

रणवीर और दीपिका अक्सर सोशल मीडिया पर एक दूसरे की तस्वीर शेयर करते रहते हैं. रणवीर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो जारी किया है जिसमें दीपिका बैट से रणवीर की पिटाई करती नजर आ रही हैं. यह वीडियो 83 के सेट का बताया जा रहा है. इस वीडियो को अब तक 3 लाख लोग देख चुके हैं. इसके अलावा दीपिका ने रणवीर और फिल्म के डायरेक्टर कबीर खान के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Story of my Life 😅 Real & Reel ! @deepikapadukone @83thefilm 🏏🎥🎞

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

View this post on Instagram

Good times in Glasgow! 😂🤣😅 #83squad @83thefilm 🏏🎥🎞 @deepikapadukone @kabirkhankk

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

83 में अपने किरदार को लेकर दीपिका ने दीपिका ने कहा था, "हमारी पर्सनल एक्वेशन हमारे काम को किसी भी तरह से प्रभावित नहीं करती है. मैं किसी और एक्टर के बारे में सोच भी नहीं सकती जो कपिल देव के रोल के साथ न्याय कर सकता है था, लेकिन अगर इस फिल्म में कोई और एक्टर भी उनका रोल कर रहा होता तो भी मैं अपना किरदार निभाती."

गौरतलब है कि फिल्म में 1983 के वर्ल्ड कप जीतने की कहानी दिखाई जाएगी. उस दौरान कपिल इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान थे. यह फिल्म 10 अप्रैल 2020 को रिलीज होगी. फिल्म में पकंज त्रिपाठी टीम मैनेजर पीआर मान सिंह का किरदार निभा रहे हैं. रणवीर और दीपिका इससे पहले राम लीला, बाजीराव मस्तानी और पद्मावत में साथ काम कर चुके हैं.

Advertisement
Advertisement