दीपिका पादुकोण ने पिछले साल विन डीजल की फिल्म xXx The Return of Xander Cage (2017) के साथ हॉलीवुड फिल्मों में अपना आगाज किया. फिल्म की चौथी इंसटालमेंट आने वाली है. इसमें भी पिछली बार की तरह कास्ट में दीपिका पादुकोण शामिल होंगी.
पिछले साल फिल्म में काम कर के दीपिका भी उन चुनिंदा बॉलीवुड स्टार्स में शामिल हो चुकी हैं जिन्होंने हॉलीवुड में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई हो. फिल्म के निर्देशक डीजे कारूसो ने फिल्म की स्टार कास्ट में चाइना के पॉपुलर एक्टर और सिंगर वांग युआन के शामिल होने की जानकारी दी. इस दौरान एक शख्स ने उनसे पूछा कि क्या दीपिका पादुकोण भी इस बार फिल्म का हिस्सा होंगी. डीजे का जवाब हां था.
फिल्म का चौथा पार्ट रिलीज होने जा रहा है. फिल्म के तीसरे पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया था. हालांकि फिल्म को दर्शकों के मिक्स्ड रिव्यूज मिले थे. साल 2000 में फिल्म का पहला पार्ट और 2005 में दूसरा पार्ट रिलीज हुआ था.
xXx के बाद दीपिका ने भारत आकर पद्मावत में काम किया. संजय लीला भंसाली की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया. फिल्म ने देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में बंपर कमाई की और काफी सफल रही. फिल्म में दीपिका के अपोजिट रणवीर सिंह और शाहिद कपूर भी थे.