रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण उन बॉलीवुड सेलेब्स में से हैं जो इस साल शादी के बंधन में बंध सकते हैं. दोनों के रिलेशनशिप की खबरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती रही हैं और अब तक उपबल्ध जानकारी के मुताबिक दोनों इस साल नवंबर में शादी कर सकते हैं. हालांकि गौर करने की बात यह भी है कि अब तक दीपिका और रणवीर दोनों इस मामले में खामोश रहे हैं.
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब दीपिका से उनकी शादी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने खामोश रहना ही पसंद किया. हालांकि जब उनसे ये पूछा गया कि निकट भविष्ट में उनके क्या प्लान हैं तो दीपिका ने कहा, "आपको जल्द ही पता चल जाएगा." तो क्या यह दीपिका की शादी को लेकर उनकी तरफ से दिया गया इशारा है?" बता दें कि दीपिका ने पिछले काफी वक्त से कोई भी नया प्रोजेक्ट साइन नहीं किया है.
कहा जा रहा है कि वह अपनी शादी को लेकर डेट्स सुरक्षित रखना चाहती हैं जिसके चलते वह कोई भी फिल्म साइन नहीं कर रही हैं. जहां तक बात है रणवीर सिंह के वर्क फ्रंट की तो वह लगातार सक्रिय हैं. रणवीर फिल्म गोलियों की रासलीला - रामलीला में पहली बार दीपिका के साथ नजर आए थे. फिलहाल वह फिल्म सिंबा की शूटिंग कर रहे हैं, उनकी फिल्म गली बॉय भी कतार में है जिसके रिलीज होना बाकी है.