बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके अपने पिता प्रकाश पादुकोण को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. दीपिका एक थ्रोबैक पिक्चर शेयर की है जिसमें नन्ही दीपिका अपने पिता प्रकाश पादुकोण की गोद में बैठी नजर आ रही हैं. फैन्स इस तस्वीर को खूब लाइक और शेयर कर रहे हैं.
दीपिका पादुकोण ने तस्वीर में पिंक टॉप और व्हाइट वूलेन स्वेटर पहना हुआ है, जबकि उनके पिता ने ब्लू एंड ब्लैक जैकेट पहनी हुई है. बाप-बेटी की जोड़ी इस तस्वीर में कमाल की लग रही है. लेकिन उससे भी कमाल का है वो मैसेज जो इस तस्वीर के साथ दीपिका ने अपने पिता के लिए लिखा है.
View this post on Instagram
Advertisement
तस्वीर के कैप्शन में दीपिका ने लिखा, "मुझे मिल सकने वाले उस महानतम ऑफ स्क्रीन हीरो के नाम. शुक्रिया हमें ये सिखाने के लिए कि सच्चा चैंपियन होना सिर्फ किसी के प्रोफेशनल अचीवमेंट्स का मोहताज नहीं है, बल्कि इसके लिए आपका एक अच्छा इंसान होना भी जरूरी है. 65वां जन्मदिन मुबारक को पापा. हम आपसे बहुत प्यार करते हैं."
फोन पर सुनाई देती है इनकी आवाज, कहती हैं 'Covid-19 से बचें, स्वस्थ रहें सजग रहें'
तुझसे है राब्ता फेम सेहबान अजीम ने यूं बिताया लॉकडाउन, लगाया झाड़ू-पोछा
1980 में बनाया था रिकॉर्डदीपिका पादुकोण के पिता प्रकाश पादुकोण पूर्व भारतीय बैडमिंडन प्लेयर हैं. 1980 में उन्होंने नंबर 1 रैंक मिली थी, इसी साल वह ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने थे. 1972 में उन्हें अर्जुन अवॉर्ड से और 1982 में उन्हें भारत सरकार द्वारा पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.