विक्रांत मैसी ने वेब सीरीज मिर्जापुर में अपनी एक्टिंग से दर्शकों को चौंका दिया था. एक बार फिर वह अपनी अदाकारी से लोगों को चौंकाने वाले हैं. मेघना गुलजार के निर्देशन में बन रही फिल्म छपाक में दीपिका पादुकोण के अपोजिट विक्रांत मैसी नजर आएंगे. फिल्म में विक्रांत ने अपने किरदार के लिए तैयारी शुरू कर दी है. वह मार्च के तीसरे सप्ताह से फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे.
एक रिपोर्ट की मानें तो विक्रांत अभी मुंबई के किसी होटल में ठहरे हैं और वहीं पर अपने किरदार की तैयारी कर रहे हैं. फिल्म में विक्रांत मैसी का अहम किरदार होगा. बताया जा रहा है कि इस फिल्म में वह विशेष बोली बोलते दिखेंगे. इसके अलावा उनका फिजिकल अपीयरेंस भी अलग होगा जिसके लिए वह इन दिनों तैयारी कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार वह फिल्म में अपने फिजिकल अपीयरेंस को लेकर काम कर रहे हैं.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
✨ For @graziaindia Feb ‘19 issue ✨ 📸 @keegancrasto 🧣 @saaniya07 🖊 @namrata_k
View this post on Instagram
रिपोर्ट के अनुसार छपाक में किरदार के लिए विक्रांत ने एक महीने का समय लिया है. बताया जाता है कि विक्रांत अपने हर किरदार की तैयारी को लेकर काफी गंभीर होते हैं. वह अपने हर किरदार के लिए एक अंजान जगह पर जाकर रहते हैं और अपने कैरेक्टर की तैयारी करते हैं. जब फिल्म की शूटिंग शुरू होती है तभी वह सेट पर पहुंचते हैं. बता दें विक्रांत मैसी पिछले साल वेब सीरीज मिर्जापुर में नजर आए थे. फिल्म में उन्होंने बबलू पंडित का किरदार निभाया था. इसमें उनके अलावा अली फजल, पंकज त्रिपाठी, दिव्येंदु शर्मा अहम किरदार में थे.