scorecardresearch
 

छपाकः होटल में छिपकर अपने रोल की खास तैयारी कर रहे विक्रांत मैसी

मेघना गुलजार के निर्देशन में बन रही फिल्म छपाक में दीपिका पादुकोण के अपोजिट विक्रांत मैसी नजर आएंगे. फिल्म में विक्रांत ने अपने किरदार के लिए तैयारी शुरू कर दी है.

Advertisement
X
विकरांत मैसी
विकरांत मैसी

Advertisement

विक्रांत मैसी ने वेब सीरीज मिर्जापुर में अपनी एक्टिंग से दर्शकों को चौंका दिया था. एक बार फिर वह अपनी अदाकारी से लोगों को चौंकाने वाले हैं. मेघना गुलजार के निर्देशन में बन रही फिल्म छपाक में दीपिका पादुकोण के अपोजिट विक्रांत मैसी नजर आएंगे. फिल्म में विक्रांत ने अपने किरदार के लिए तैयारी शुरू कर दी है. वह मार्च के तीसरे सप्ताह से फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे.

एक रिपोर्ट की मानें तो विक्रांत अभी मुंबई के किसी होटल में ठहरे हैं और वहीं पर अपने किरदार की तैयारी कर रहे हैं. फिल्म में विक्रांत मैसी का अहम किरदार होगा. बताया जा रहा है कि इस फिल्म में वह विशेष बोली बोलते दिखेंगे. इसके अलावा उनका फिजिकल अपीयरेंस भी अलग होगा जिसके लिए वह इन दिनों तैयारी कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार वह फिल्म में अपने फिजिकल अपीयरेंस को लेकर काम कर रहे हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

✨ For @filmfare glamour & style awards ✨ . . . Styled by: @who_wore_what_when . . . @mintblushdesigns . . Glasses @oliverpeoples available at @gemopticians . . . Photography: @sumit_ghag

A post shared by Vikrant Massey (@vikrantmassey87) on

View this post on Instagram

✨ For @graziaindia Feb ‘19 issue ✨ 📸 @keegancrasto 🧣 @saaniya07 🖊 @namrata_k

A post shared by Vikrant Massey (@vikrantmassey87) on

View this post on Instagram

Getting into Friday be like... #FridayFeels #FridayMotivation #Artist #ArtistsOfInstagram #Actor #ActorsLife #ootd

A post shared by Vikrant Massey (@vikrantmassey87) on

रिपोर्ट के अनुसार छपाक में किरदार के लिए विक्रांत ने एक महीने का समय लिया है. बताया जाता है कि विक्रांत अपने हर किरदार की तैयारी को लेकर काफी गंभीर होते हैं. वह अपने हर किरदार के लिए एक अंजान जगह पर जाकर रहते हैं और अपने कैरेक्टर की तैयारी करते हैं. जब फिल्म की शूटिंग शुरू होती है तभी वह सेट पर पहुंचते हैं. बता दें विक्रांत मैसी पिछले साल वेब सीरीज मिर्जापुर में नजर आए थे. फिल्म में उन्होंने बबलू पंडित का किरदार निभाया था. इसमें उनके अलावा अली फजल, पंकज त्रिपाठी, दिव्येंदु शर्मा अहम किरदार में थे.

Advertisement
Advertisement