दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी के बाद अब दोनों के सोशल इनिशिएटिव में भी बदलाव आने शुरू हो गए हैं. दीपिका पादुकोण मेंटल हेल्थ की दिशा में अवेयरनेस लाने के लिए 'लिव लव लॉफ' नाम का एनजीओ चलाती हैं. शादी के बाद इंस्टाग्राम पर इसका नाम बदल दिया गया है. इसका नाम दीपवीरवाले किया गया है.
बता दें कि दीपिका ने अपने इसी एनजीओ के लिए वेडिंग गिफ्ट के रूप में मदद करने की गुजारिश मेहमानों से की थी. सूत्रों के मुताबिक- दीपिका और रणवीर नहीं चाहते कि उनके लिए कोई भी मेहमान किसी तरह का गिफ्ट लेकर आएं. इसकी जगह पर दीपिका के NGO को डोनेट कर सकते हैं.
बता दें कि दीपिका की शादी को लेकर उनकी छोटी बहन अनीशा भी काफी एक्साइटेड दिखी. दीपिका की शादी के चलते उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपना नाम तक बदल लिया है. अपनी बहन के प्रति प्यार दिखाते हुए अनीशा ने अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर '#Ladkiwale' नाम कर लिया है.
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह कोंकणी रिवाजों के बाद दूसरे दिन सिंधी रस्म से शादी कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक 'दीपवीर' दूसरे दिन भी पारंपरिक परिधान में ही नजर आ रहे हैं. आइए जानते हैं सिंधी रस्म में कितना खास है दीपिका-रणवीर की ड्रेस का लुक.
रणवीर ने पहनी कांजीवरम शेरवानी, इतनी खास है एक्टर की ड्रेस
दीपिका और रणवीर ने दूसरे दिन के लिए खास तैयारी की है. दीपिका लाल और गोल्डन लहंगे में नजर आएंगी. उनकी ड्रेस को डिजाइनर सब्यसाची ने तैयार किया है. दीपिका के लहंगे में खास कढ़ाई की गई है. इसमें सब्यसाची का सिग्नेचर टच है.
दीपिका की तरह रणवीर भी ट्रेडिशनल लुक में नजर आ आरहे हैं. वैसे अपने लुक की वजह से रणवीर हमेशा चर्चा में रहते हैं. आनंद कारज के दिन उन्होंने खास कांजीवरम शेरवानी पहन रखा है. शेरवानी में थ्रेड वर्क किया गया है.