दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह आज अपनी शादी की पहली सालगिरह मना रहे हैं. ये दोनों अपनी सालगिरह की खुशी में भगवान का आशीर्वाद लेने तिरुपति मंदिर गए थे. ऐसे में यहां से दोनों की ढेरों फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
दीपिका और रणवीर का एक मजेदार वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में ये जोड़ी सिक्योरिटी के बीच है और मंदिर से निकलकर जा रही हैं. दोनों को फैंस ने भी घेरा हुआ है. दीपिका और रणवीर के फैंस उनके साथ-साथ चल रहे हैं. ऐसे में रणवीर की फीमेल फैन उन्हें आई लव यू कहती है. इस पर दीपिका उस फैन को देखती हैं और मुस्कराती हैं. ये देख फैन दीपिका को भी आई लव यू कहती है.
इसके बाद. फैन ने रणवीर को भैया कहा और फिर से आई लव यू कहा तो रणवीर सिंह उन्हें फ्लाइंग किस देने लगे. इस पर दीपिका ने फैन को कहा लेकिन तुम मुझसे ज्यादा प्यार करती हो है ना. रणवीर और दीपिका दोनों ही फैंस को देखकर खुश हो रहे हैं और उनकी ये मस्ती देखने लायक थी.
View this post on Instagram
बता दें कि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने अपनी शादी की पहली सालगिरह की खुशी में तिरुपति दर्शन की फोटो शेयर की हैं. सोशल मीडिया पर दीपिका ने अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'आज हम अपनी शादी की पहली सालगिरह मना रहे हैं और इसके लिए भगवान वेंकटेश्वर का आशीर्वाद लेने गए. सभी के प्यार, दुआओं और बधाईयों के लिए शुक्रिया.