एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण फिल्मों में अपना बेस्ट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं और शायद यही वजह है कि दीपिका आज बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार हैं. अपनी फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' के लिए दीपिका ने 10 दिनों की तीरंदाजी की ट्रेनिंग ली है.
फिल्म में दीपिका एक योद्धा के रूप में दिखेंगी जो तीरंदाजी में माहिर होती है. फिल्ममेकर्स चाहते थे कि तीरंदाजी का सीन दीपिका की कोई बॉडी डबल परफॉर्म करे लेकिन दीपिका ने ट्रेनिंग लेकर यह सीन खुद किया.सूत्रों के मुताबिक, 'एक्शन डायरेक्टर श्याम कौशल ने सेट पर ही दीपिका को तीरंदाजी की ट्रेनिंग के लिए इंतजाम कराए. शूटिंग से पहले दीपिका की ट्रेनिंग पूरी हो गयी थी.'
रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा की 'बाजीराव मस्तानी ' इसी साल 18 दिसंबर 2015 को रिलीज होगी. फिल्म को संजय लीला भंसाली ने डायरेक्ट की है.