दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं. दीपिका ने 'कॉकटेल' और 'रेस-2' जैसी दो बड़ी हिट दी हैं तो वहीं रणबीर ने 'रॉकस्टार' और 'बर्फी' जैसी फिल्मों में काम किया है. इन दोनों की पिछली कामयाबियों को देखते हुए उनकी आने वाली फिल्म 'यह जवानी है दीवानी' और भी महत्वपूर्ण हो जाती है. अगर यह फिल्म हिट रहती है तो दोनों की कामयाबी की हैट्रिक हो सकती है. दीपिका की 'रेस-2' ने 100 करोड़ रु. का कारोबार किया था तो 'बर्फी' ने भी इसी आंकड़े को छुआ था.
'यह जवानी है दीवानी' इसलिए भी काफी दिलचस्प रहेगी क्योंकि इसमें बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित जोड़ी को एक बार फिर से साथ देखने का मौका मिलेगा. अपनी बेहतरीन कैमिस्ट्री और रियल लाइफ में पूर्व प्रेमी रहने की वजह से रणबीर और दीपिका की जोड़ी हमेशा से डिमांड में रही है. फिल्म के सभी गाने और प्रोमो भी यूट्यूब पर धमाल मचा रहे हैं.
'यह जवानी है दीवानी' का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है. इससे पहले अयान 'वेक अप सिड' जैसी हिट फिल्म दे चुके हैं. फिल्म में रणबीर और दीपिका के साथ-साथ आदित्य रॉय कपूर और कल्कि भी महत्वपूर्ण रोल में नज़र आएंगे. फिल्म 31 मई को रिलीज होगी.