अरे, ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है. यह दुनिया की सैर पर्सनल नहीं है बल्कि प्रोफेशनल है. दीपिका पादुकोण अपने को-स्टार रणबीर के साथ 30 अप्रैल को वर्ल्ड टूर के लिए निकलने वाली हैं.
दोनों यूएई, यूके और दुनिया के कुछ अन्य हिस्सों में भी जाएंगे. दोनों की दुनिया की यह सैर उनकी आने वाली फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' के प्रमोशन के लिए है.
हालांकि दीपिका का अपनी फिल्मों की वजह से शेड्यूल बहुत टाइट है. उन्होंने अपनी अगली फिल्मों के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली और रोहित शेट्टी से 'ये जवानी है दीवानी' के प्रमोशनल टूर के लिए कुछ समय ले लिया है. वे 20 दिन के लिए रणबीर कपूर और फिल्म के पूरे काफिले के साथ प्रमोशनल टूर पर निकल जाएंगी. और फिर दोनों सिर्फ फिल्म प्रमोशन ही करेंगे.