न्यूलीवेड कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह सोशल मीडिया पर इस वक्त ट्रेंडिंग टॉपिक हैं. दीपवीर की शाही वेडिंग साल की सबसे बड़ी शादी बन गई है. पॉपुलैरिटी के मामले में दीपवीर की वेडिंग ने विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी को पछाड़ दिया है. शादी की तस्वीरों में दीपवीर के बीच गजब की केमिस्ट्री देखने को मिलती है. बुधवार को बेंगलुरु रिसेप्शन में भी कपल की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिली.
Photos: रिसेप्शन में मेहमान, पर यूं एक-दूजे में ही खोए रहे दीपवीर
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा, राजस्थान में शादी की खबरों के बीच फिल्म 'द स्काई इज पिंक' की शूटिंग में बिजी हैं. वहीं दूसरी तरफ निक जोनस शादी के लिए काफी एक्साइटेड हैं. निक अपनी दुल्हनिया को लेने के लिए न्यूयॉर्क से भारत के लिए रवाना हो चुके हैं. निक ने अपने इंस्टाग्राम पर न्यूयॉर्क से निकलते वक्त का एक विडियो शेयर किया है. वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, 'फिर मिलेंगे न्यूयॉर्क'. निक जल्द ही प्रियंका के साथ होंगे.
प्रियंका चोपड़ा शूटिंग में व्यस्त, निक जोनस कर रहे शादी की शॉपिंग
कौन बनेगा करोडपति में बुधवार को हॉट सीट पर अमिताभ बच्चन के सामने बैठीं काजल पटेल. काजल ने खेल की शुरुआत की. तभी एक ऐसा सवाल आया कि बिग बी खुद को बोलने से रोक नहीं सके. उन्होंने केबीसी के दौरान 18 साल पहले हुई अपनी एक गंभीर बीमारी के बारे में बातचीत की. दरअसल, हुआ यूं कि काजल के सामने 40 हजार का एक सवाल आता है, जो टीबी जैसी गंभीर बीमारी से जुड़ा था. जवाब के बाद अमिताभ कहते हैं ये अच्छा प्रश्न है. इसके बाद मैं भी कुछ बोल सकता हूं. मैं एक टीबी सर्वाइवर हूं.
अमिताभ का खुलासा, 18 साल पहले KBC के दौरान हुई थी ये बीमारी
बिग बॉस में अनूप जलोटा के बाद जसलीन गेम में स्ट्रॉन्ग नजर आ रही हैं. वे शो की सबसे ग्लैमरस और खूबसूरत कंटेस्टेंट हैं. वूट पर जसलीन और रोहित सुचांती का एक अनसीन वीडियो सामने आया है. जिसमें दोनों की पूल में रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिलती है. जसलीन और रोहित पूल में एक-दूसरे के साथ फ्लर्टिंग कर रहे हैं. ग्रीन बिकिनी में जसलीन ग्लैमरस लग रही हैं. अपने फैशन सेंस से वे दर्शकों को इंप्रेस कर रही हैं.
पूल में दिखी जसलीन-रोहित की रोमांटिक केमिस्ट्री, Photos वायरल
रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर मूवी 2.0 को रिलीज होने में 1 हफ्ता बाकी है. इसे लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त माहौल बना हुआ है. मेगा बजट फिल्म ने रिलीज से पहले ही प्रभास की बाहुबली-2 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. स्क्रीन्स ओक्यूपेंसी के मामले में रजनीकांत की मूवी ने बाहुबली-2 को पछाड़ा है.
रिलीज से पहले रजनीकांत की 2.0 ने तोड़ा बाहुबली-2 का ये रिकॉर्ड