scorecardresearch
 

दीपवीर र‍िसेप्शन: रणवीर संग 'जुम्मा चुम्मा' गाने पर ब‍िग बी ने किया डांस

दीप‍िका पादुकोण और रणवीर सिंह शनिवार को अपनी शादी का तीसरा रिसेप्शन मुंबई के होटल ग्रैंड हयात में द‍िया. इस र‍िसेप्शन पार्टी में बॉलीवुड के तमाम द‍िग्गज पहुंचें.

Advertisement
X
श्वेता-जया-अमिताभ, ऐश्वर्या राय
श्वेता-जया-अमिताभ, ऐश्वर्या राय

Advertisement

दीप‍िका पादुकोण और रणवीर सिंह शनिवार को अपनी शादी का तीसरा रिसेप्शन मुंबई के होटल ग्रैंड हयात में द‍िया. इस र‍िसेप्शन पार्टी में बॉलीवुड के तमाम द‍िग्गज पहुंचें. इस पार्टी के कई वीड‍ियो वायरल हो रहे हैं, इनमें अमिताभ बच्चन संग रणवीर स‍िंह के डांस की सबसे ज्यादा चर्चा है.

र‍िसेप्शन पार्टी में अमिताभ बच्चन पत्नी जया बच्चन, बेटी श्वेता बच्चन नंदा और बहू ऐश्वर्या राय बच्चन साथ नजर आए. अमिताभ बच्चन और रणवीर स‍िंह ने इस वेड‍िंग पार्टी में जमकर डांस किया. सोशल मीड‍िया पर वायरल वीड‍ियो में रणवीर की र‍िक्वेस्ट पर अमिताभ बच्चन आइकॉन‍िक सॉन्ग  'जुम्मा चुम्मा' पर डांस करते नजर आए.

View this post on Instagram

#Ranveersingh dances with the legend himself #Amitabhbachan 🔥🔥🔥 . . . . . . . . . . #theshaadico#ranveersingh #deepikapadukone #deepveer #photoshoot#deepveerreception #summerwedding#brides#bridetobe#pastel#lengha#bollywood#bollywoodcelebrities#bollywoodactors#afashionistasdiaries#sabyasachi#sabyasachibride#inspo#wedding#deepveerreception #bridetobe#bollywoodbride#deepveerkishaadi #vogueweddingshow#anitadongre#sabyasachiofficial#manishmalhotra#lakecomo #lakecomowedding #abujanisandeepkhosla#ranveerdeepika

Advertisement

A post shared by Rashi Jaising (@theshaadi.co) on

वीड‍ियो में रणवीर संग अमिताभ बच्चन गाने का स‍िग्नेचर स्टेप करते नजर आए. बता दें अमिताभ बच्चन और दीप‍िका ने पीकू फिल्म में साथ काम किया था. प‍िता और बेटी के र‍िश्ते पर बनी पीकू की कहानी की तरह र‍ियल लाइफ दीप‍िका और अमिताभ के बीच खास केमिस्ट्री है. ऐसे में दीप‍िका की रणवीर संग शादी में ब‍िग बी पूरे परिवार संग न्यूलीवेड को आशीर्वाद देने पहुंचे. रिसेप्शन के दौरान दीपिका रणवीर ने वेस्टर्न लुक अपनाया. रणवीर ने जहां ब्लैक सूट पहना, वहीं दीपिका रेड गाउन में नजर आईं. दीपवीर ने ये र‍िसेप्शन खास बॉलीवुड स्टार्स के लिए रखा था. इसके पहलें दो र‍िसेप्शन बेंगलूरू और मुंबई में हुए हैं. 14-15 नवंबर को इटली के लेक कोमो में हुई रणवीर-दीपि‍का की शादी इन द‍िनों बी-टाउन में छाई हुई है.

Advertisement
Advertisement